Kanika Kapoor’s Wedding Photos: बॉलीवुड में अपने गानों से सबको मदहोश कर देने वाली सिंगर कनिका कपूर (Kanika Kapoor) शुक्रवार यानी 20 मई 2022 को शादी के बंधन में बंध गयीं. कनिका ने बिजनेसमैन गौतम संग शुक्रवार को लंदन में सात फेरे लिये.
दूल्हा और दुल्हन ने अपने इस ख़ास दिन के लिए पेस्टल पिंक रंग के ड्रेस पहने. दोनों की शादी की तस्वीरें परिवार वालों ने और दोस्तों ने सोशल मीडिया में डाली. कनिका की वेडिंग फोटो बेहद प्यारी हैं. दोनों एक-दूसरे के साथ मस्ती करते भी दिख रहे हैं. इसलिए लोग इन तस्वीरों को पसंद भी कर रहे हैं. Kanika Kapoor ने अपनी शादी की कुछ Photos Instagram में भी शेयर कीं जिसका उन्होंने कैप्शन दिया: G ❤️ I Love you sooooo much!
आप भी देखिये तस्वीरें:
कनिका की शादी में उनके दोस्त और फ़िल्म इंडस्ट्री के साथी शामिल हुए. आपको बताते चलें कि, कनिका कपूर को ‘बेबी डॉल’ गाने के लिए जाना जाता है. इसके बाद ‘चिट्टियां कलाइयां’, ‘टुकुर टुकुर’ और ‘गेंदा फूल’ जैसे हिट गाने गाये.