सिंगर नेहा कक्कड़ जो भी करती हैं वो धमाकेदार होता है, चाहे उनका गाना हो या रियल लाइफ़. अपनी ज़िंदगी से जुड़ी सभी ख़ुशियों को वो अपने फ़ैंस से भी बांटती रहती है. अब उनकी ज़िंदगी का वो पल आ चुका है जिसका इंतज़ार सबको होता है. नेहा 24 अक्टूबर को रोहनप्रीत सिंह के साथ दिल्ली के गुरुद्वारे में आनंद कारज की रस्म के बाद शादी के बंधन में बंध चुकी हैं, दोनों ‘नेहू दा व्याह’ नाम के वीडियो में नज़र आए थे. इसके अलावा रोहनप्रीत सिंह ‘सारेगामापा लिटिल चैम्प्स’ और ‘राइज़िंग स्टार’ में बतौर कंटेस्टेंट नज़र आ चुके हैं.
हमेशा चेहरे पर मुस्कान रखने वाली नेहा अपनी ज़िंदगी के इस सबसे ख़ूबसूरत पल में बहुत ख़ुश नज़र आईं. नेहा और रोहनप्रीत ने मैचिंग करते हुए नेहा ने पीच और पिंक कलर लहंगा पहना और रोहलप्रीत ने पीच कलर की शेरवानी. शाम के फंक्शन में दोनों ने प्यार के रंग लाल रंग के आउटफ़िट्स पहनें.
उनकी हल्दी, मेहंदी, रोका और शादी तक की सारी तस्वीरें यहां पर देख लीजिए.






हल्दी की रस्म में नेहा और रोहनप्रीत ने एक-दूसरे के प्यार में पूरी तरह से रंगे दिखाई दिए.




दिल्ली के गुरुद्वारे में दोनों ने बाबा जी के सामने अपने इस ख़ास दिन पर मन्नत की.
शाम के फंक्शन में नेहा कक्कड़ के कई क़रीबी दोस्त नज़र आए. इनमें मनीष पॉल, उर्वशी ढोलकिया, उर्वशी राउतेला, अवनीत कौर, रियाज़ सहित कई और फ़ैमिली फ़्रेंड्स शामिल हैं.


आपको बता दें, 26 अक्टूबर यानि आज दोनों का पंजाब में ग्रैंड रिसेप्शन है.