Singer Neha Singh Rathore Song: यूपी-बिहार की लोक गायिका नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore) के लिए उनका गाना ‘यूपी में का बा’ मुसीबत खड़ी करने जा रहा है. अपने लोकगीतों के कारण सुर्ख़ियों में रहने वालीं नेहा सिंह राठौर एक बार फ़िर से चर्चाओं में हैं. नेहा ने यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान ‘यूपी में का बा’ गाकर धमाल मचा दिचा था. अब नेहा का यही गाना उनके लिए इतना महंगा पड़ गया कि यूपी पुलिस ने उन्हें नोटिस थमा दिया है. यूपी पुलिस ने नोटिस भेज नेहा से 7 सवालों के जवाब मांगे हैं. अगर वो इन सवालों का जवाब नहीं देती हैं, तो उनके ख़िलाफ़ कड़ा एक्शन लिया जा सकता है.

Facebook

सिंगर नेहा सिंह राठौर अपने वायरल गानों की वजह से सोशल मीडिया पर काफ़ी मशहूर हैं. हाल ही में उन्होंने ‘यूपी में का बा’ सीजन 2 सॉन्ग गाया था, जिसके चलते वो यूपी पुलिस के निशाने पर आ गईं. बताया जा रहा कि नेहा के इस गाने में कई कॉन्ट्रोवर्शियल मुद्दों को गाने के माध्यम से पेश किया गया है. इसी बात को लेकर यूपी पुलिस ने नेहा को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है.

Facebook

दरअसल, हाल ही में कानपुर अग्निकांड में एक परिवार का मकान जल गया था, जिसमें मां-बेटी की जलकर मौत हो गई थी. नेहा सिंह राठौर ने इसी घटना को लेकर अपना ‘यूपी में का बा’ सीजन 2 गाना गाया है. पुलिस का कहना है कि नेहा ने अपने इस गाने के ज़रिए समाज में तनाव और वैमनस्य फैलाने का काम किया है. इस नोटिस में उनसे 7 सवाल किए गए हैं, जिसका स्पष्टीकरण उन्हें 3 दिन में देने को कहा है.

Facebook

क्या हैं गाने के कॉन्ट्रोवर्शियल बोल?

गाने के बोल कुछ इस तरह से हैं- ‘यूपी में का बा…बाबा की डीएम तो बड़ी रंगबाज़ बा, कानपुर देहात में ले आई राम राज बा, बुल्डोज़र से रौंद दे दीक्षित के घरवा आज बा, अरे यही बुल्डोज़रवा बाबा के नाज़ बा, का बा… यूपी में का बा?

Facebook

पुलिस ने नेहा से पूछे हैं ये 7 सवाल

1- क्या आप वीडियो में ख़ुद हैं या नहीं?

2- अगर आप वीडियो में हैं तो स्पष्ट करें कि क्या ये वीडियो आपके द्वारा यूट्यूब चैनल Neha Singh Rathore ‘यूपी में का बा सीज़न 2’ शीर्षक से और ट्विटर अकाउंट @nehafolksinger पर अपनी स्वयं की ईमेल आईडी से अपलोड किया था नहीं?

3- क्या Neha Singh Rathore Channel और ट्विटर अकाउंट @nehafolksinger आपके हैं या नहीं. यदि हैं, तो क्या आपके द्वारा इनका इस्तेमाल किया जाता है या नहीं?

4- वीडियो में इस्तेमाल किए गए गाने के बोल क्या आपके द्वारा ख़ुद लिखे गए हैं या नहीं?

5- अगर ये गाना ख़ुद आपके द्वारा लिखा गया है तो क्या आप इसे प्रमाणित करती हैं?

6- अगर ये गाना किसी अन्य व्यक्ति ने लिखा है तो क्या लेखक ने इसे आपसे सत्यापित करवाया या नहीं?

7- इस गाने के बोल से समाज पर पड़ने वाले प्रभाव से आप अवेयर हैं या नहीं.

Facebook

कौन हैं नेहा सिंह राठौर

नेहा सिंह राठौर का जन्म साल 1997 में बिहार के कैमूर ज़िले के जलदहां गांव में हुआ था. नेहा ने अपनी स्नातक की पढ़ाई यूपी के कानपुर विश्वविद्यालय से की है. साल 2018 में अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत करने वाली नेहा ने बेहद कम वक्त में भोजपुरी दर्शकों के बीच अपनी एक ख़ास पहचान बना ली है. कोरोना महामारी के दौरान उन्होंने कोरोना पर जागरूकता का एक गाना गाया गया था. ये गाना सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हुआ था. नेहा सिंह राठौर सोशल मीडिया (इंस्टाग्राम, फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब) पर काफ़ी एक्टिव रहती हैं.