बीते कुछ दिनों से यूपी में बनने वाली फ़िल्म सिटी को लेकर चर्चाएं हो रही थीं. इसी सिलसिले में राज्य के सीएम योगी आदित्यानथ ने कल फ़िल्म जगत की हस्तियों के साथ एक मीटिंग की. इस मीटिंग में देश की सबसे ख़ूबसूरत फ़िल्म सिटी ग्रेटर नोएडा में बनाने की घोषणा की गई.
सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ हुई इस मीटिंग में एक और ख़ास बात हुई. वो था सिंगर उदित नारायण का आदित्यानाथ को डेडिकेट किया गया गाना. उनका ये अंदाज़ सभी को भा गया और तालियां बजा कर सबने उनका स्वागत किया.
दरअसल, इस मीटिंग में फ़िल्म इंडस्ट्री के बड़े-बड़े कलाकार जैसे राजू श्रीवास्तव, अशोक पंडित, कैलाश खेर, मनोज जोशी , नितिन देसाई, विनोद बच्चन और अनूप जलोटा शामिल हुए. वहीं इस मीटिंग में एक्टर रवि किशन, अनुपम खेर, सौंदर्या रजनीकांत, परेश रावल, अतुल अग्निहोत्री, सतीश कौशिक और मनोज मुंतशिर वर्चुअली शामिल हुए थे.
इस बैठक के अंत में सिंगर उदित नारायण ने फ़िल्म ‘लगान’ के सुपरहिट गाने ‘मितवा’ का नया वर्ज़न योगी जी को डेडिकेट किया. आप भी देखिए:
Udit Narayan sings a song for UP CM @myogiadityanath ji. pic.twitter.com/yhiFm4POf8
— Visakh Koyippurathu (@VisakhVimala) September 22, 2020
लखनऊ में हुई इस मीटिंग में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा- ‘भारतीय सिनेमा को एक नया मंच मिले, ये समय की आवश्यकता है. इसमें प्रदेश सरकार पूरा सहयोग करेगी. हमारे मन में भारतीयता होनी चाहिए, हमें कहीं भी इसको अपने से इतर नहीं रखना. इस भाव के साथ हम कार्य करेंगे तो उत्तर प्रदेश सरकार इसमें भरपूर सहयोग करेगी.’
यूपी, लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फिल्म सिटी के निर्माण के संदर्भ में फिल्म जगत से जुड़े महानुभावों के साथ बैठक की। pic.twitter.com/gpOWwG2d2u
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 22, 2020
प्रस्तावित फ़िल्म सिटी ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 21 में 1000 एकड़ ज़मीन पर बनेगी. इसे आने वाले 50 सालों की ज़रूरतों के हिसाब से बनाया जाएगा.