सलमान ख़ान ने बॉलीवुड को कई नए चेहरे एक्टर और एक्ट्रेस के रूप में दिए हैं. कई आज भी बॉलीवुड पर छाए हुए हैं, तो कुछ गुमनामी के अंधेरों में कहीं खो गए हैं. इन्हीं में से एक थी, ‘Lucky No Time For Love’ की एक्ट्रेस स्नेहा उल्लाल, जिसे बॉलीवुड बिलकुल भुला ही चुका था.

SNEHA/INSTAGRAM

लेकिन हाल ही में उनकी वापसी की ख़बरें आने लगी हैं. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि वो एक बार फिर फ़िल्में करने के लिए तैयार हैं. वापसी के सवाल पर उन्होंने कहा कि ‘वापसी वो करते हैं, जिन्होंने इंडस्ट्री को छोड़ दी हो, मैंने सिर्फ़ कुछ वक़्त फ़िल्में न करने का फ़ैसला लिया था, लेकिन अब मैं एक बार फिर से फ़िल्में करने को तैयार हूं.’

😀Smile and the world will smile with you

A post shared by Sneha (@snehaullal) on

स्नेहा बताती हैं कि सोशल मीडिया पर उनके फ़ैन्स ने कई बार ये सवाल उठाया था कि वो फ़िल्में क्यों नहीं कर रही हैं और इन्हीं फ़ैन्स के कारण स्नेहा ने एक बार फिर फ़िल्मों में आने का फ़ैसला लिया है.

स्नेहा को खून से जुड़ी एक बीमारी थी, जिस कारण अभी तक वो फ़िल्मों से दूर रहीं. लेकिन अब उनका स्वास्थ बिलकुल सही है और वो एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी के लिए तैयार हैं.