कलर्स टीवी का सबसे पॉपुलर शो ‘बिग बॉस’ इस साल सितंबर में शुरू होने जा रहा है. ऐसे में ‘बिग बॉस’ के फ़ैंस इस बात को लेकर बेहद उत्साहित हैं कि इस बार कौन-कौन से सेलेब्रिटी इस शो का हिस्सा होने वाले हैं. 

‘बिग बॉस’ के ज़बरा वाले फ़ैन हैं तो थोड़ा बुरा लग सकता है, लेकिन इस शो का कॉन्सेप्ट ही ऐसा है कि हर साल इसका हिस्सा ऐसे सेलेब्रिटी बनते हैं जो या तो कुछ नहीं करते या फिर बहुत कुछ करते हैं. समझ तो गए ही होंगे, है न?

‘बिग बॉस’ को आप चाहे बकवास, फ़ेक, स्क्रिप्टेड या फिर रियलिटी के नाम पर धोखा ही क्यों न कह लें, लेकिन ये बात भी सच है कि इसकी टीआरपी गज़ब आती है. सच कहूं तो ‘Love Me, Hate Me, But You Can’t Ignore Me’ वाली कहावत ‘बिग बॉस’ पर फ़िट बैठती है.

‘बिग बॉस’ के होस्ट भाईजान यानि कि सलमान ख़ान पहले ऐलान कर चुके हैं कि ‘बिग बॉस’ में इस बार दंगल होगा. ये दंगल कोरोना को मात देकर ‘बिग बॉस’ की ट्रॉफ़ी जीतने के लिए होगा. वैसे भी खेत मैं धान रोपकर भाईजान अपने किसान होने का सबूत दे चुके हैं.

चलिए अब मुद्दे की बात पर आते हैं और फ़टाक से बता देते हैं कि इस बार कौन-कौन से सेलेब्रिटी ‘बिग बॉस’ का हिस्सा बनने जा रहे हैं-  

1- स्नेहा उल्लाल 

इस बार बिग बॉस की सबसे बड़ी सेलेब्रिटी स्नेहा उल्लाल होंगी. ये वही एक्ट्रेस हैं जिन्हें सलमान ख़ान ने ऐश्वर्या राय की डुप्लीकेट के तौर पर साल 2005 में फ़िल्म ‘लकी’ के ज़रिए बॉलीवुड में मौक़ा दिया था. स्नेहा अब तक 19 हिंदी, तेलुगु, बंगाली और इंग्लिश फ़िल्मों में काम कर चुकी हैं.

timesofindia

1- विवियन डेसना 

विवियन डेसना भी टीवी के बड़े स्टार हैं. वो इस बार ‘बिग बॉस’ में नज़र आने वाले हैं. उनकी फ़ीमेल फ़ैन फ़ॉलोइंग भी ज़बरदस्त है. कहा जा रहा है कि विवियन ने ‘बिग बॉस’ के लिए कलर्स के ‘शक्ति- अस्तित्व के अहसास की’ शो छोड़ दिया है.

navbharattimes

2- निया शर्मा 

नागिन 4 की एक्ट्रेस निया शर्मा को ‘बिग बॉस’ से ऑफ़र मिला है. निया टीवी की बड़ी स्टार हैं. वो इन दिनों ‘नागिन 4’ में काम कर रही हैं. पिछले साल भी निया के ‘बिग बॉस’ में शामिल होने की ख़बर आई थी.  

koimoi

4- शालीन भनोट

शालीन भनोट टीवी के बड़े स्टार माने जाते हैं. टीवी पर रावण और दुर्योधन के दमदार किरदार निभा चुके रफ़ एंड टफ़ इमेज़ वाले शालीन भी इस बार ‘बिग बॉस’ का हिस्सा होंगे. पिछले साल शालीन की पूर्व पत्नी दलजीत कौर भी ‘बिग बॉस’ में नज़र आ चुकी हैं.

grandpeoples

5-जैस्मिन भसीन 

जैस्मिन कलर्स के मशहूर शो ‘दिल से दिल तक’ से मशहूर हुई थीं. वो इन दिनों ‘नागिन 4’ में नज़र आ रही हैं. जैस्मिन अब तक ‘टशन-ए-इश्क़’, ‘नागिन’ और तमिल फ़िल्म ‘वानम’ में काम कर चुकी हैं. जैस्मिन ‘बिग बॉस 13’ के विनर सिद्धार्थ शुक्ला की क़रीबी भी मानी जाती हैं.

deccanchronicle

6- जय सोनी

स्टार प्लस के मशहूर शो ‘ससुराल गेंदा फूल’ से मशहूर हुए जय सोनी भी इस बार ‘बिग बॉस 14’ का हिस्सा बनने जा रहे हैं. टीवी होस्ट भी रह चुके जय बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर के साथ ‘दिल मांगे मोर’ और ‘फ़िदा’ फ़िल्म में नज़र आ चुके हैं.

timesofindia

7- डोनल बिष्ट 

जर्नलिस्ट से टीवी एक्ट्रेस बनी डोनल बिष्ट भी ‘बिग बॉस 14’ का हिस्सा बनने जा रही हैं. डोनल, सोनी टीवी के थ्रिलर शो ‘एक दीवाना था’ में मुख्य किरदार निभा चुकी हैं. डीडी नेशनल के मशहूर शो ‘अंताक्षरी’ को भी होस्ट कर चुकी हैं. 

orissapost

9- मिशाल रहेजा

‘कुमकुम भाग्य’, ‘लागी तुझसे लगन’, ‘इश्क़ का रंग सफ़ेद’ जैसे तमाम हिट टीवी शो में काम कर चुके मिशाल भी ‘बिग बॉस 14’ का हिस्सा बनने जा रहे हैं. मिशाल सब टीवी के मशहूर शो ‘लव स्टोरी’ से काफ़ी मशहूर हुए थे. 

thestatesman

8- शिरीन मिर्ज़ा 

शिरीन स्टार प्लस के मशहूर शो ‘ये है मोहबतें’ नज़र आई थीं. शिरीन इससे पहले टीवी शो ‘ढ़ाई किलो प्रेम’ और ’24’ में नज़र आ चुकी हैं. इसके साथ ही उन्होंने कुछ फ़िल्मों और वेब सीरीज़ में भी काम किया है. 

tellychakkar

10- शगुन पांडे 

शगुन पांडे ज़ी टीवी के शो ‘तुझसे है राब्ता’ में नज़र आ चुके हैं. बताया जा रहा है कि ‘बिग बॉस 14’ में शामिल होने के लिए उन्होंने ये शो छोड़ दिया है. शगुन इससे पहले एमटीवी के रियलिटी शो ‘स्प्लिट्सविला’ कर चुके हैं.

twitter

बता दें कि कोरोना संकट के बीच एक्टर्स के पास वैसे भी कोई काम नहीं है. ऐसे में ‘बिग बॉस’ में शामिल होना उनके लिए एक अच्छी डील साबित हो सकती है.