बीते सोमवार बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया है. हैकर्स ने अमिताभ बच्चन का अकाउंट हैक कर उस पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान की फ़ोटो लगा दी. इसके साथ ही अकाउंट पर ‘लव पाकिस्तान’ लिख कर तुर्की का झंडा लगा दिया.
फिलहाल, बच्चन साहब का अकाउंट रिकवर कर लिया गया है. वहीं मुंबई पुलिस ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए छानबीन शुरू कर दी है. इसके अलावा हैकर्स ने भारत सरकार पर रमज़ान के दौरान मुस्लिम लोगों पर अत्याचार करने का आरोप भी लगाया है. रिपोर्ट के अनुसार, तुर्की के हैकर ग्रुप अयिल्डिज टीम ने अमिताभ बच्चन का अकाउंट हैक करने का दावा किया है.
यही नहीं, हैकर्स ने अकाउंट हैक कर भारत में रहने वाले मुस्लिम समुदाय से उनके ग्रुप को सपोर्ट करने की गुज़ारिश की है. वहीं अकाउंट हैक होने पर अमिताभ बच्चन की तरफ़ से कोई प्रतिक्रिया देखने को नहीं मिली, पर हां अकाउंट रिकवर होने के बाद उन्होंने चंद लाइनों से अपनी भावनाओं को ज़रूर प्रकट किया है.
T 3191 –
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) June 11, 2019
सिर्फ शब्दों से न करना,
किसी के वजूद की पहचान
हर कोई , उतना कह नही पाता
जितना समझता और महसूस करता है… ~ Ef sp
“express not just in words the existence of one ; not everyone has the capability to say what they understand and feel ” ~ ab pic.twitter.com/WfAgosafqd
अब एक नज़र सोशल मीडिया वालों की भावनाओं पर:
Samay agaya hai aapse Vida lenay ka. Good night to Amitabh Bachchan only😂#AmitabhBachchan pic.twitter.com/a9sGO3VT1W
— Farwa (@farwaa_zaidi5) June 10, 2019
Turkish hacker to Pakistanis after hacking #AmitabhBachchan ‘s twitter account… pic.twitter.com/Cu9evdAALw
— Asad Zahid (@ExcuseMeApBhi) June 11, 2019
Meanwhile #AmitabhBachchan after his Twitter handle getting hacked.. !! pic.twitter.com/8cN1iGyW19
— Agnelo Silveira (@SilveiraAgnelo) June 10, 2019
#AmitabhBachchan pic.twitter.com/gBDYJ4KFzo
— SAdAr🇵🇰 (@mrpre5ident) June 11, 2019
*open for a surprise*#AmitabhBachchan pic.twitter.com/Q7K8P3lBk0
— hotseeb. (@_thefineguyy) June 10, 2019
After #AmitabhBachchan ‘s account got hacked pic.twitter.com/yUKBVLszQH
— Arya Stark (@paharganj2paris) June 11, 2019
ये ग्रुप पहले भी कई सेलिब्रिटीज़ का अकाउंट हैक कर चुका है.