बीते सोमवार बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया है. हैकर्स ने अमिताभ बच्चन का अकाउंट हैक कर उस पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान की फ़ोटो लगा दी. इसके साथ ही अकाउंट पर ‘लव पाकिस्तान’ लिख कर तुर्की का झंडा लगा दिया.  

inkhabar

फिलहाल, बच्चन साहब का अकाउंट रिकवर कर लिया गया है. वहीं मुंबई पुलिस ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए छानबीन शुरू कर दी है. इसके अलावा हैकर्स ने भारत सरकार पर रमज़ान के दौरान मुस्लिम लोगों पर अत्याचार करने का आरोप भी लगाया है. रिपोर्ट के अनुसार, तुर्की के हैकर ग्रुप अयिल्डिज टीम ने अमिताभ बच्चन का अकाउंट हैक करने का दावा किया है.  

youtube

यही नहीं, हैकर्स ने अकाउंट हैक कर भारत में रहने वाले मुस्लिम समुदाय से उनके ग्रुप को सपोर्ट करने की गुज़ारिश की है. वहीं अकाउंट हैक होने पर अमिताभ बच्चन की तरफ़ से कोई प्रतिक्रिया देखने को नहीं मिली, पर हां अकाउंट रिकवर होने के बाद उन्होंने चंद लाइनों से अपनी भावनाओं को ज़रूर प्रकट किया है. 

अब एक नज़र सोशल मीडिया वालों की भावनाओं पर: 

ये ग्रुप पहले भी कई सेलिब्रिटीज़ का अकाउंट हैक कर चुका है.