‘मैं तो बस तेरी चाहत में रहना चाहूं सदा’, ‘बातें ये कभी न तू भूलना, कोई तेरी ख़ातिर है जी रहा’, ‘देखा हज़ारों दफ़ा आपको’, One-Liners के बजाय इन गानों को अपने Crush को Dedicate करके देखिए, एक Date का वादा तो कर ही देंगे वो.

रूह तक पहुंचने वाले इन गानों के लफ्ज़ आप भले भूल जायें. धुन भुलना आसान नहीं. इश्क़ वाले लव टाइप Feeling से भरे इन गानों की धुन बनाई है, जीत गांगुली ने.

चंद्रजीत गांगुली, ऊर्फ़ जीत गांगुली एक संगीतकार, कंपोज़र और सिंगर हैं. 3 साल की उम्र में संगीत की दुनिया में उन्होंने अपना पहला कदम रखा था.

अपने पिता, काली गांगुली और मां से उन्होंने शास्त्रीय संगीत की शिक्षा प्राप्त की. Guitarist, Carlton Kitto से उन्होंने Western Classical Music, Jazz और Rock सीखा.

Facebook

जीत को बॉलीवुड में सबसे पहले ‘तेरे लिए’ में काम करने का मौका मिला. जीत के दोस्त, संजय गाधवी को इस फ़िल्म के लिए साइन किया गया. संजय ने अपने दोस्तों, जीत और प्रीतम को गाने कंपोज़ करने को कहा और जीत की बॉलीवुड में एन्ट्री हुई.

2002, में यशराज फ़िल्म्स ने ‘मेरे यार की शादी है’ के लिए संजय को म्यूज़िक डायरेक्ट करने के लिए साइन किया. जीत और प्रीतम ने इस फ़िल्म के लिए भी गाने कंपोज़ किए.

इसके बाद इस जोड़ीदार ने अपनी अलग राहें चुन लीं. जीत, बांग्ला फ़िल्मों और सीरियल्स के लिए भी धुन बनाने लगे. जीत ने बहुत से बांग्ला और हिन्दी फ़िल्मों की धुनें बनाई हैं.

जीत की धुनें मोहब्बत का अक्स लगती हैं. हम एहसासों को सही शब्द देने में असफ़ल हो सकते हैं, उसकी भरपाई के लिए ही हैं जीत के कुछ गानें-

1. देखा हज़ारों दफ़ा आपको, फ़िल्म- रुस्तम

अकेले में इस गाने का मज़ा आता है और किसी के साथ सुनने में दोगुना मज़ा.

2. मैं तो बस तेरी चाहत में, फ़िल्म- ब्लड मनी

https://www.youtube.com/watch?v=9JlgCx0FYZQ

कुमार के ख़ूबसूरत अल्फाज़ और जीत की धुन कानों में मिश्री सी लगती है.

3. सुनो न संगमरमर, फ़िल्म- यंगीस्तान

फ़िल्म जैसी भी हो, ये गाना हम में से कईयों की Playlist का Permanent Member है.

4. ये कैसी जगह ले आये हो तुम, फ़िल्म- हमारी अधुरी कहानी

रश्मि विराग के बेहद संजीदा अल्फ़ाज़ और दीपाली की सुकून देने वाली आवाज़.

5. तुम बिन, फ़िल्म- सनम रे

आंखें बंद करों, कान में ईयरफ़ोन डालो और श्रेया की आवाज़ में डूब जाओ.

6. दो चार दिन से यूं ही

राहुल वैद्य की ख़ूबसूरत आवाज़, अगर नहीं सुना है ये गाना तो अभी सुनो.

7. ख़ामोशियां, फ़िल्म- ख़ामोशियां

ख़ामोशियों की भी आवाज़ होती है.

8. हमारी अधूरी कहानी, फ़िल्म- हमारी अधूरी कहानी

पापोन की बेमिसाल आवाज़ और जीत की धुन. वाह!

9. चाहूं मैं या न, फ़िल्म- आशिक़ी 2

चाहो या न चाहो, ये गाना पसंद ज़रूर करोगे.

10. ले चला दिल कहां, फ़िल्म- One Night Stand

इस गाने का ज़िक्र अगर आपने आज सुना है, तो सुन लो ये आपका सबसे Favorite बन सकता है.

इनमें से आपका सबसे पसंदीदा गाना कौन सा है, ये हमें कमेंट बॉक्स में ज़रूर बतायें.