अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले अभिनेता इरफ़ान ख़ान ने भले ही दुनिया से अलविदा कह दिया है, लेकिन उनके फ़ैंस और उनके परिवार वालों ने उन्हें अलविदा नहीं कहा है. वो समय-समय पर उन्हें याद करते रहते हैं. इरफ़ान ख़ान को गए 7 महीने हो गए हैं, लेकिन उनके बेटे बाबिल अक्सर सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए उन्हें फ़ैंस से मिलाते रहते हैं. हाल ही में बाबिल ने फिर से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इरफ़ान के साथ अपनी मां की एक पुरानी तस्वीर शेयर की और एक प्यारा सा पोस्ट भी लिखा.
इन्होंने लिखा, ये सच है, समय वास्तव में आपकी सांसों की रफ़्तार के आगे धीमा हो जाता है. और जब एक बार आप ज़्यादा का सपना देख लेते हैं तो कम में कैसे सबकुछ ख़त्म हो सकता है. या शायद, ये सब इसलिए हुआ क्योंकि आप जानते थे मैं बड़ा हो गया था, लेकिन आसमान इतना नीला नहीं है जब सूरज की तेज़ रौशनी थी. बाबिल के इस पोस्ट पर हज़ारों लाइक्स और कमेंट्स आ रहे हैं.
कुछ समय पहले बाबिल ने अपने पेरेंट्स का एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें दोनों एक-दूसरे की बाहों में बांहें डाले चल रहे हैं और ‘मेरा साया साथ होगा’ गाना भी गुनगुना रहे हैं.
इरफ़ान ख़ान की मौत के बाद से बाबिल अभिनेता की ख़ूबसूरत पुरानी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. बाबिल ने वो पोस्ट शेयर किया था, जब इरफ़ान ने उन्हें पहली बार मंच पर प्रदर्शन करते देखा था.