डांस करना किसे पसंद नहीं है? पार्टी हो या कोई फैमिली फंक्शन, डांस के बिना अधूरा है. लेकिन मुझ जैसी नॉन-डांसर के लिए ये बेहद मुश्किल है. मुझे डांस करने का मन तो है, लेकिन जब भी किसी बॉलीवुड नंबर में एक्ट्रेसेज़ को डांस करते देखती हूं तो उनकी कोरियोग्राफी देखकर यही लगता है, ये हमसे ना हो पाएगा. तभी मेरी इस अंधेरे भरी ज़िंदगी में सोनाक्षी सिन्हा एक रोशनी की तरह आई, वो सिर्फ अपनी बॉडी को लेकर ही कॉन्फिडेंट नहीं है, बल्कि उनकी एक्टिंग खासकर कि डांस स्टेप्स बेहद कूल और ईज़ी हैं. जिन्हें मैं भी आसानी से कर सकती हूं. सोनाक्षी की फिल्में हिट हो ना हो, लेकिन उनके डांस नंबर्स हमेशा हिट रहते हैं. और इनमें उनके सिग्नेचर स्टेप्स बेहद आसान हैं, जिन्हें कोई नॉन-डांसर भी ट्राय करके डांसर बन सकता है.
सोनाक्षी को देखकर मुझे लगा डांस सिर्फ़ हैवी और कोरियोग्राफ्ड स्टेप्स नहीं है. डांस एक फीलिंग है, जिसे आप एंजॉय करते हैं ना कि दिमाग में ये सोचते रहते हैं कि अगला स्टेप क्या होगा. सोनाक्षी ने मुझे सिखाया, Every Pappu can dance saala!
1. लक को मूव करना मेरे लिए थोड़ा मुश्किल था, लेकिन सोनाक्षी ने ये आसान बना दिया.
2. सोनाक्षी के इस सॉन्ग को देखकर मुझे अकेले डांस करने का कॉन्फिडेंस मिला.
3. अब संगीत फंक्शन में छिपकर बैठने के बजाए इस तरह डांस करती हूं.
4. किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि मैं इस गाने पर भी डांस कर सकती हूं.
5. इस गाने में शाहिद के स्टेप्स देखकर शायद मैंने डांस करने का इरादा छोड़ दिया था, लेकिन तभी 2nd हाफ़ में सोनाक्षी आई और फिर क्या था, डांस अपने आप बाहर निकलने लगा.
6. सिर्फ़ शादी संगीत में ही क्यों, डिस्को में भी सोनाक्षी के ये डांस मूव्ज़ ज़बरदस्त हैं.
7. अब इससे ईज़ी कुछ नहीं हो सकता है.
8. कम से कम अब मुझे पब में अकेले तो नहीं बैठना पड़ता. मैं भी डांस फ्लोर पर सोनाक्षी के ये मूव्ज़ दिखाती हूं.
9. अरे, लगाओ ये गाना, इसमें सोनाक्षी की एनर्जी देखकर तो मुझे भी जोश आ जाता है.
10. ‘गुलाबी आंखें’ पर डांस, वो भी पब में? हां-हां, क्यों नहीं, सोनाक्षी कर सकती है तो मैं भी कर सकती हूं.
Thank you Sonakshi, मुझे एक नॉन डांसर से ईज़ी फ्लोइंग डांसर बनाने के लिए.