इरफ़ान खान के बाद हाल ही में एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे को लेकर एक चौंका देने वाली ख़बर सामने आई और पता चला कि वो Metastatic कैंसर का शिकार हो गई हैं. इस ख़बर ने उनके फ़ैंस को ज़रूर हताश और निराश कर दिया, लेकिन सोनाली बिना डरे उसका सामना कर रही हैं.
न्यूयॉर्क में कैंसर को मात देने पहुंची सोनाली ने अपने चाहने वालों के लिए एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो मुस्कराती और बाल कटवाती नज़र आ रही हैं. इसके अलावा उन्होंने एक पोस्ट के ज़रिए अपनी भावनाएं शेयर करते हुए लिखा है. ‘मैं अपने पसंदीदा लेखक Isabel Allende के शब्दों में कहना चाहती हूं कि हम तब तक ये नहीं जानते कि हम कितने मज़बूत हैं, जब तक हमें उस छिपी हुई ताकत को आगे लाने के लिए मजबूर नहीं किया जाता. त्रासदी और युद्ध के समय लोग अद्भुत चीज़ें करते हैं. मानव शक्ति ग़ज़ब है.’
साथ ही उन्होंने इस मुश्किल घड़ी में परिवार और अपने फ़ैंस के समर्थन के लिए उनका शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों से मुझे जबरदस्त प्यार मिल रहा है. मैं उन सभी लोगों की आभारी हूं, जिन्होंने अपनी कैंसर की कहानी साझा की. आपकी कहानियों ने मुझे अतिरिक्त साहस और ताकत दी.
कैंसर जैसी ख़तरनाक बीमारी से जूझ रही सोनाली का मानना है कि हर दिन चैलेंजिंग और जीत का होता है.