हाल ही में सोनाली बेंद्रे ने ट्वीट के ज़रिए अपने फ़ैंस को बताया था कि वो Metastatic कैंसर से जूझ रही हैं. कैंसर जैसी ख़तरनाक बीमारी को मात देने के लिए, वो न्यूयॉर्क में अपना इलाज करा रही हैं.
समय-समय पर सोनाली इंस्टाग्राम पर अपनी फ़ोटो अपडेट कर, मुश्किल घड़ी में साथ देने के लिए परिवार और उनके शुभचिंतकों का शुक्रिया भी करती हैं. सोनाली ने इस बार अपने बेटे के लिए भावुक कर देने वाला पोस्ट किया है. सोनाली बताती हैं कि इलाज के दौरान उन्हें काफ़ी दर्द से गुज़रना पड़ा. उन्होंने अपनी इस पीड़ा को दुनिया से तो साझा कर लिया. पर अभी भी उनकी मुश्किलें कम नहीं हुई थी, क्योंकि उन्हें ये बात अपने 12 साल के बेटे को बतानी थी.
‘रणबीर ने इस ख़बर को काफ़ी परिपक्व ढंग से लिया. इसके साथ ही उसने मुझे पॉज़िटिव महसूस कराया. बच्चा हो कर, वो मेरे लिए माता-पिता की भूमिका निभा रहा है. कई बार वो याद दिलाता है कि मुझे क्या करना है.’ अपनी मां के लिए वो एक पिलर के रूप में खड़ा है.
मुसीबत की इस घड़ी में एक मां के साथ उसका बेटा है, इससे ज़्यादा मां के लिए ख़ुशी बात क्या हो सकती है.