न्यूयॉर्क में करीब 6 महीने तक कैंसर से जंग लड़ने के बाद अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे भारत वापस आ गई. बीती रात मुंबई एयरपोर्ट पर सोनाली अपने पति गोल्डी बहल के साथ नज़र आई. इसके साथ ही उनके चेहरे पर स्वस्थ होने की ख़ुशी भी दिखाई दे रही थी.

एयरपोर्ट पर मौजूद फ़ैंस को देख कर सोनाली काफ़ी भावुक हो गई और हाथ जोड़ कर सभी को दिल से शुक्रिया करते हुए कहा कि ‘अभी लड़ाई ख़त्म नहीं हुई है ये बस एक इंटरवल है.’ वहीं गोल्डी बहल ने सोनाली के ठीक होने की पुष्टि करते हुए सोनाली के फ़ैंस को प्यार और सपोर्ट के लिये धन्यवाद कहा.

इसके साथ ही गोल्डी ने ये भी बताया कि सोनाली की सारी थैरेपी पूरी हो चुकी हैं और अब वो बिल्कुल ठीक हैं. हांलाकि, समय-समय पर रेगुलर स्कैनिंग और रेगुलर चेकअप कराना होगा, ताकि दोबारा किसी तरह की कोई दिक्कत न हो.
1. वीडियो में आप सोनाली की ख़ुशी देख सकते हैं.
2. हम तो बस यही दुआ करेंगे कि आप हमेशा यूंही मुस्कुराती रहें.
कैंसर जैसी ख़तरनाक बीमारी में जिस तरह से सोनाली ने हौसले और हिम्मत के साथ ख़ुद को पॉज़िटिव रखा, वो वाकई क़ाबिले-ए-तारीफ़ है.