बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे इन दिनों कैंसर की बीमारी से लड़ रही हैं. लेकिन उनकी ज़िंदादिली काबिले तारीफ़ है. वो समय-समय पर अपने ट्रीटमेंट और हेल्थ की अपडेट अपने फ़ैंस से शेयर करती हैं. साथ ही ये बताती रहती हैं कि वो कैसे इस बीमारी का डटकर सामना कर रही हैं. आज उनके बेटे रणवीर बहल का जन्मदिन है. इस मौके पर उन्होंने अपने बेटे के लिए सोशल मीडिया पर एक इमोशनल मैसेज शेयर किया है.
सोनाली ने अपने इन्स्टाग्राम पर बेटे रणवीर को जन्मदिन की बधाई देते हुए एक पोस्ट लिखी है. साथ ही बेटे के साथ बिताए अनमोल पलों वाला एक वीडियो भी शेयर किया है.
उन्होंने इस पोस्ट में लिखा- रणवीर मेरे सूरज, मेरे चांद, मेरे आकाश …. शायद मैं यहां थोड़ी सी मेलोड्रामाटिक हो जाऊं. लेकिन ये तुम्हारा 13वां जन्मदिन है, तो तुम इसके हक़दार हो.अब तुम एक टीनएजर हो, मुझे इस बात को मानने में अभी कुछ और समय लग सकता है. मैं तुम्हें बता नहीं सकती कि आज मैं कितना गर्व महसूस कर रही हूं. तुम्हारा भाव, तुम्हारी बुद्धि, तुम्हारी ताकत, तुम्हारी नेकी, इन सब के साथ तुम्हारी शरारतें सभी पर मुझे गर्व है. जन्मदिन की बधाई मेरे बेटे, ये पहला जन्मदिन है जब हम साथ नहीं हैं. मैं तुम्हें बहुत मिस कर रही हूं, तुम्हें मेरा बहुत सारा प्यार.
गौरतलब है कि, पिछले महीने ही सोनाली बेंद्रे को अपने कैंसर के बारे में पता चला था. इसके बाद से वो न्यूयॉर्क में अपना इलाज करा रही हैं. मुसीबत की इस घड़ी में उनके परिवार वालों समेत, बॉलीवुड सितारे और उनके फै़ंस सोनाली के जल्द ठीक होने की दुआएं मांग रहे हैं.