कोई भी परेशानी हो अपनों का साथ सारे ज़ख़्मों को भर देता है. ऐसा ही कुछ हुआ है कैंसर से लड़ रही सोनाली बेंद्रे के साथ. कुछ समय पहले कैंसर के इलाज के लिए न्यूयॉर्क गईं सोनाली बेंद्रे अब वापस लौट आई हैं. सोनाली को हाईग्रेड कैंसर मेटास्टेटिस हुआ था. इस दौरान उनका पूरा परिवार उनके साथ चट्टान की तरह खड़ा रहा. परिवार के उन लोगों में एक उनकी बहन रुपा भी थीं. इंडिया लौट आने के बाद सोनाली ने अपनी बहन एक लिए एक इमोशनल पोस्ट लिखा है, कि कैसे कैंसर जैसी बीमारी के सामने उनकी बहन ने उन्हें साहस और प्यार दिया?

india

सोनाली ने पोस्ट की शुरुआत में एक कोट लिखा- बड़ी बहन उस दोस्त की तरह होती है, जो आपको हर मुसीबत से बचाता है. वो आपकी बात सुनती है, समझाती है और दुख में साथ देती है. इसके बाद लिखा- रूपा ताई आप ये सब और इससे कई ज़्यादा हो.

सोनाली के इस Instagram पोस्ट को आप नीचे पढ़ सकते हैं-

“An older sister is a friend and defender – a listener, conspirator, a counselor and a sharer of delights. And sorrows too. – Pam Brown” Rupa Tai has been all this and more. She dropped everything in a heartbeat to be with me on this journey. She has been my rock…my person… Rupa Tai was involved in my journey from when I was diagnosed to the time I was deciding the course of treatment to packing her bags and coming with me to New York. She was there from get-go. Her transition from one role to another was seamless. A dictator when I needed to eat right or take my meds or an empathetic counselor alternating between giving advice and offering silent support when all I needed was to be alone with my thoughts. She was around. She was with me and by me, at all times. Sisters share a special relationship. We are literally an extension of each other. For bad days, her presence did the trick and the good days…well, it just got better! We have now returned home – to our respective families and lives, but us together in New York for those 6 months…I am forever indebted… #SwitchOnTheSunshine #OneDayAtATime @ranadiverupa

A post shared by Sonali Bendre (@iamsonalibendre) on

सोनाली ने अपने इस इमोशनल पोस्ट में लिखा-

रूपा ताई ने मेरा कैंसर की लड़ाई में साथ देने के लिए सब कुछ छोड़ दिया. इस दौरान वो चट्टान की तरह मेरे साथ खड़ी रहीं. वो मेरे इस कठिन समय में तब से साथ हैं जब पता चला था कि मुझे कैंसर है. मैंने इलाज का फ़ैसला लिया और हमने साथ पैकिंग की. फिर हम न्यूयॉर्क आ गए. मेरे पूरे इलाज के दौरान वो कभी मेरी दोस्त थीं, तो कभी मेरी मां, वो मुझे बताती कब क्या खाना है कब मेडिसिन लेनी है. लगातार उनका मुझे सपोर्ट करना, वो हमेशा मेरे साथ रहीं. बहनों का साथ बहुत ख़ास होता है. ये मैंने इन 6 महीनों में बहुत क़रीब से महसूस किया है. अभी हम अपने घर वापस आ गए हैं.
idiva

सोनाली की वापसी के बारे में बताते हुए उनके पति गोल्डी बहल ने एएनआई को बताया, ‘सोनाली का इलाज ख़त्म हो चुका है. उन्होंने बहुत जल्दी रिकवर किया है, लेकिन बीमारी दोबारा हो सकती है जिसके लिए रेगुलर चेकअप कराना ज़रुरी है. सोनाली जब न्यूयॉर्क में थीं, तो वहां उनसे प्रियंका चोपड़ा और सुज़ैन ख़ान मिलने गई थीं. इसके साथ ही सोनाली हर सेलिब्रेशन की फ़ोटो शेयर करती रहती हैं.’

indianexpress

सोनाली बेंद्रे मुंबई आकर और अपने डॉग से मिलकर बेहद खुश हैं. इसके बाद उन्होंने उसके साथ कुछ फ़ोटोज भी शेयर की.