बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी में अब बस चंद पल ही बचे हैं. एक्ट्रेस की शादी में किसी तरह की कोई कमी न रहे, इसके लिए उनकी फ़ैमिली और फ़्रेंड्स हर संभव कोशिश कर रहे हैं. बीती रात सोनम की मेहंदी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड की गई. इन फ़ोटोज़ में आनंद और सोनम अपनी ज़िंदग़ी की नईं शुरुआत को लेकर बेहद ख़ुश दिखाई दे रहे हैं.

तो तैयार हैं न आप इस सीज़न की शाही शादी की झलक देखने के लिए :

1. मेहंदी की रात हर लड़की के लिए ख़ास होती है.

What it’s all about. My 🌎💖#everydayphenomenal

A post shared by Rhea Kapoor (@rheakapoor) on

2 दोनों के चेहरे पर ख़ुशी देख रहे हैं आप?

3. अपनों की मौजूदगी ने इस लम्हे को यादगार बना दिया.

4. मेहंदी की रात आई मेहंदी की रात.

5. सोनम के अज़ीज दोस्त और घरवालों ने इस पल में चार चांद लगा दिए.

Celebrations begin!!! #sonamkishaadi

A post shared by Karan Johar (@karanjohar) on

6. शादी वाला घर.

💛💛💛 #everydayphenomenal

A post shared by Maheep Kapoor (@maheepkapoor) on

7. पिया जी का प्यार.

8. बहन की मेहंदी में भाई न हो, ऐसा हो सकता है भला.

9. सब मेहंदी के रंग में रंगें हुए हैं.

NDTV

11. अर्जुन कपूर भी मस्ती के मूड में हैं.

Chaach Bahu Aur Saazish 😂

A post shared by Rohini iyer (@rohiniyer) on

12. सच में ये फ़ीलिंग ही अलग होती है.

सोनम के चेहरे की ये मुस्कान उनकी ख़ुशी बयां कर रही है, उनके इस उत्साह को शब्दों में बताना बेहद मुश्किल है. 8 मई को सोनम आनंद आहूजा के साथ अपने वैवाहिक जीवन की शुरूआत करने जा रही हूं. ऐसे में हमारी तरफ से उन्हें ढेर सारी बधाईयां.