इसी 8 मई को एक्ट्रेस सोनम कपूर ने पूरे रीति-रिवाज़ के साथ बिज़नेसमैन आनंद आहूजा से शादी कर ली. उनकी इस शाही शादी में बॉलीवुड की सभी हस्तियों सहित कई ग़ैर-सिनेमा की हस्तियों ने भी शिरकत की. सोनम की फ़िल्मों की फ़िल्मों की तरह ही उनकी शादी लोगों के बीच सुपरहिट रही. तभी तो सोशल मीडिया पर शादी की हर रस्म की फ़ोटोज़ वायरल हो रहीं थीं. फिर चाहे वो इंगेजमेंट हो या फिर मेहंदी या फिर रिसेप्शन. टीवी चैनल्स से लेकर सोशल मीडिया तक, हर जगह बस #SonamKiShadi ट्रेंड कर रहा था.

freepressjournal

एक्ट्रेस की रॉयल वेडिंग कई मामलों में काफ़ी ख़ास रही. इसमें ग्लैमर, धूम-धड़ाका और बॉलीवुड की चमक-धमक सब कुछ था. फ़िल्म जगत की बड़ी-बड़ी हस्तियों ने सोनम की ज़िंदगी के इस सबसे बड़े मौके पर शरीक हो कर, इसे और ख़ास बना दिया. इसके अलावा इस रॉयल वेडिंग में बॉलीवुड अदाकराओं ने कौन सा लहंगा पहना था, किस डिज़ाइनर का पहना था, ये सब भी लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहा. आखिरकार लड़कियों को अब अगले सीज़न तक, शादी में क्या पहनना है इसके बारे में ज़्यादा सोचना जो नहीं पड़ेगा. वहीं सोनम की हर ड्रेस पर भी लोगों का काफ़ी फ़ोकस रहा.

freepressjournal

जहां शाहरुख़ और सलमान की जोड़ी ने सोनम के रिप्शेसन में काफ़ी मज़े किये. वहीं पिता अनिल कपूर के डांस को भी ख़ूब चर्चा मिली. इसके अलावा रणवीर सिंह के डांस ने तो जैसे पार्टी में डबल धमाल ही मचा दिया हो. मगर इन सबके अलग एक और चीज़ है, जो सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही है.

indiatimes

हम बात कर रहे हैं इस रॉयल वेडिंग की रॉयल इंगेजमेंट रिंग की. भाई अब बॉलीवुड डीवा से शादी की है, तो उनकी शानो-शौक़त का ख़्याल तो रखना ही पड़ेगा न? जानते हैं कि आनंद आहूजा ने सगाई में सोनम कपूर को कितनी महंगी अंगूठी पहनाई, अगर नहीं, तो अब जान लीजिये. ख़बरों के अनुसार, सोनम की सगाई की अंगूठी लगभग 90 लाख रुपये की है, जिसे वो शादी और रिसेप्शन के दौरान बार-बार Flaunt कर रही थी.

हांलाकि, ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब किसी एक्ट्रेस ने अपनी सगाई पर इतनी महंगी रिंग पहनी है. इससे पहले भी कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेज़ को अपनी सगाई पर क़ीमती रिंग पहनाई जा चुकी है.