कभी कभी कुछ फ़िल्मों के टीज़र इतने तगड़े होते हैं कि फ़िल्म रिलीज़ होने से पहले उसका कच्चा चिट्ठा निकालने का मन करता है. सोन चिरैय्या ऐसी ही फ़िल्म है. अभी सिर्फ़ टीज़र आया है और इसे लेकर उत्सुकता अभी से बढ़ने लगी है.
स्टोरी है चम्बल के बाग़ियों की.

ADVERTISEMENT
स्टारकास्ट भी ऐसी है कि फ़ील चढ़ने लगेगी.



ADVERTISEMENT
सोनचिड़िया की तुलना अभी से इरफ़ान ख़ान अभिनीत पान सिंह तोमर से होने लगी है. इसकी एक वजह फ़िल्म की पृष्ठभूमि भी है.

इसका निर्देशन किया है उड़ता पंजाब फ़ेम अभिषेक चौबे ने. फ़िल्म फरवरी 2019 में रिलीज़ होगी.
ADVERTISEMENT
Source: RSVP Movies
आपके लिए टॉप स्टोरीज़