बॉलीवुड स्टार सोनू सूद एक बार फिर अपनी दरियादिली के चलते सुर्ख़ियों में हैं. पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर एक वीडियो ख़ूब वायरल हो रहा था, जिसमें एक ग़रीब किसान बैल की जगह अपनी दो बेटियों की मदद से खेत जोत रहा था.
Terrible! Tomato farmer in Madanapalle, #Chittoor dt, forced to use his daughters for ploughing as he doesn’t have money to rent bulls. He suffered huge losses last time due to #coronavirus pandemic. With no cash in hand, he begins Kharif season on a sombre note. #AndhraPradesh pic.twitter.com/p4Tqz0eD9I
— krishnamurthy (@krishna0302) July 25, 2020
इन दो लड़कियों को अपने कंधों पर हल लेकर खेत जोतता देख सोनू सूद का दिल पसीज गया और उन्होंने फ़ौरन किसान के घर एक नया ट्रैक्टर भेज दिया. ट्रैक्टर मिलने से ग़रीब किसान का पूरा परिवार बेहद ख़ुश है.
सोनू सूद ने ट्विटर पर लिखा कि, इन लड़कियों को अपनी पढ़ाई पर ध्यान देने को कहिये. कल सुबह तक आपके पास खेत जोतने के लिए एक जोड़ा बैल पहुंच जाएगा. किसान हमारे देश के लिए गौरव हैं, उनकी रक्षा करिए. इसके ठीक बाद सोनू ने एक और ट्वीट में लिखा, ‘इस परिवार के पास एक जोड़ा बैल नहीं, बल्कि उनके पास एक ट्रैक्टर होना चाहिए. इसलिए एक ट्रैक्टर भेज रहा हूं. शाम तक आपके खेतों में ट्रैक्टर जुताई कर रहा होगा. ख़ुश रहिए’.
This family doesn’t deserve a pair of ox 🐂..
— sonu sood (@SonuSood) July 26, 2020
They deserve a Tractor.
So sending you one.
By evening a tractor will be ploughing your fields 🙏
Stay blessed ❣️🇮🇳 @Karan_Gilhotra #sonalikatractors https://t.co/oWAbJIB1jD
मामला आंध्रप्रदेश के चितूर ज़िले का बताया जा रहा है. किसान का नाम नागेश्वर राव है. नागेश्वर की दो बेटियां वेन्नाला और चांदना हैं. लॉकडाउन के चलते चाय की दुकान बंद हो गई तो वो परवार के साथ अपने गांव लौट आए. नागेश्वर के पास गांव ज़मीन तो थी, लेकिन खेती करने के लिए पैसे नहीं थे. किसी तरह बीज का इंतज़ाम किया, तो खेत जोतने के लिए बैल ही नहीं थे. इसके बाद उन्होंने बैल की जगह दोनों बेटियों से खेत जोतने का फ़ैसला किया.
नागेश्वर राव की बेटी वेन्नाला बेटी ने कहा कि, पिछले 20 सालों से हम मदनपल्ली में चाय की दुकान चला रहे थे. कोरोना के चलते चाय की दुकान बंद करनी पड़ी और पूरा परिवार गांव आया. गांव में इस साल अच्छी बारिश हुई है, इसलिए सभी लोग मूंगफ़ली की खेती कर रहे हैं. हम खेती करने की हालत में नहीं थे, फिर भी हमने खेती करने की सोची, हमारे पास बैल न तो थे न ही किराए पर ट्रैक्टर लेने की हिम्मत थी. इसीलिए हमने पिताजी को कहा कि बैल की जगह हम ही खेत जोत देंगे.
‘हम सोनू सूद को फ़िल्मों में विलेन के रूप में जानते हैं, लेकिन वो असल ज़िंदगी में हीरो हैं. हम बस एक बार उनके पैर छूना चाहते हैं. हम बेहद ख़ुश हैं. उन्होंने कोरोना महामारी के दौरान कई ग़रीब लोगों की मदद की है, मगर उनकी मदद हम तक भी पहुंच जाएगी ऐसा सपने में भी नहीं सोचा था’.
‘जब हम दोनों बहनें जब खेत जोत रहे थे, तभी किसी ने छुपकर इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया था. ये वीडियो सोनू सूद तक पहुंचा तो वो हमारी मदद के लिए आगे आए. हम हैरान थे उन्होंने ख़ुद हम से साथ फ़ोन पर बात की. हमने सपने में भी नहीं सोचा था कोई हमारी इस तरह से मदद करेगा.
चंद्रबाबू नायडू ने सोनू का आभार जताया
चंद्रबाबू नायडू ने सोनू का आभार जताया आंध्रप्रदेश के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू ने ग़रीब किसान को ट्रैक्टर मिलने केलिए ने सोनू का आभार जताया. सोनू से प्रेरित होकर उन्होंने परिवार की दोनों बेटियों की शिक्षा का ध्यान रखने और उनके सपनों को पूरा करने में मदद करने का फ़ैसला किया है.
Spoke with @SonuSood ji & applauded him for his inspiring effort to send a tractor to Nageswara Rao’s family in Chittoor District. Moved by the plight of the family, I have decided to take care of the education of the two daughters and help them pursue their dreams pic.twitter.com/g2z7Ot9dl3
— N Chandrababu Naidu #StayHomeSaveLives (@ncbn) July 26, 2020