अगर आप किसी से भी पूछें कि वो कौन-सा Celeb है जिसने कोरोना काल में इंसानियत की शमा जलाए रखी तो लोग छूटते ही सोनू सूद का नाम लेंगे. बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद लॉकडाउन के समय में हज़ारों प्रवासी मज़दूरों के लिए मसीहा बनकर सामने आए थे. उन्होंने सैंकड़ों दूसरे ज़रूरतमंदों की आर्थिक मदद भी की.
संकट की घड़ी में सोनू सूद ने जैसी दरियादिली दिखाई वैसी शायद ही किसी ने दिखाई होगी. कलयुग में भी मानवता को ज़िंदा रखने वाले सोनू सूद के कुछ कोट्स हम आपके लिए लेकर आए हैं. हालांकि, ये उनके फ़ेसबुक पेज पर शेयर किए गए हैं. ये तो क्लीयर नहीं है कि प्रेरणादायक बातें सोनू सूद ने लिखी हैं या किसी और ने, लेकिन ये Quotes सोनू सूद की सोच को ज़रूर बयां करते हैं. आप भी देखिए:
सच में सोनू सूद जितने बड़े दिल वाला सेलेब मैंने आज तक नहीं देखा.