बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद की दरियादिली की जितनी तारीफ़ की जाए उतनी कम है. सोनू अब तक हज़ारों ज़रूरतमंदों की मदद कर चुके हैं. उनकी ये पहल अब भी जारी है.
प्रवासी मज़दूरों को घर पहुंचाने के बाद अब सोनू सूद ने उनकी रोजी-रोटी के बंदोबस्त का इंतज़ाम भी कर लिया है. सोनू ने इसके लिए देश की कई बड़ी कंपनियों के साथ करार करने का काम शुरू कर दिया है. कोरोना और बाढ़ की मार झेल रहे मज़दूर वर्ग की मदद के लिए सोनू ने कमर कस ली है.
दरअसल, सोनू सूद जल्द ही प्रवासी मज़दूरों को 1 लाख नौकरियां देने जा रहे हैं. उन्होंने ख़ुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी हैं. सोनू की तरफ़ से बेरोज़गार प्रवासी मज़दूरों के लिए ये एक बड़ी सौगात है.
सोनू ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘जहां चाह, वहां राह! मेरे प्रवासी भाइयों के लिए मैंने अब की APEC के साथ साझेदारी. PravasiRojgar.com के माध्यम से देशभर की ‘अपैरल मैन्युफ़ैक्चरिंग और एक्सपोर्ट कंपनियों’ में 1 लाख नौकरियां देने का बड़ा वादा. धन्यवाद #अब इंडिया बनाएगा कामयाब
जहां चाह, वहां राह!
— sonu sood (@SonuSood) August 7, 2020
मेरे प्रवासी भाइयों के लिए मैंने अब की AEPC के साथ साझेदारी. https://t.co/70nOGigEkZ के माध्यम से देश भर की ‘अपैरल मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपोर्ट कंपनियों ’ में 1 लाख नौकरियाँ देने का बड़ा वादा|
धन्यवाद #AEPC #AbIndiaBanegaKamyaab
Jai hind 🇮🇳 pic.twitter.com/zJUUfmr0yl
बता दें कि इससे पहले 30 जुलाई को भी सोनू ने अपने जन्मदिन के मौक़े पर 3 लाख नौकरियों देने का एलान किया था.
इस दौरान उन्होंने लिखा था- ‘मेरे जन्मदिन के अवसर पर मेरे प्रवासी भाइयों के लिए PravasiRojgar.com का 3 लाख नौकरियों के लिए मेरा क़रार. ये सभी अच्छे वेतन, PF,ESI और अन्य लाभ प्रदान करते हैं. AEPC, CITI, Trident, Quess Corp, Amazon, Sodexo, Urban Co , Portea और अन्य सभी का धन्यवाद’. #अब इंडिया बनाएगा कामयाब.
मेरे जन्मदिन के अवसर पे मेरे प्रवासी भाइयों के लिए https://t.co/UWWbpO77Cf का 3 लाख नौकरियों के लिए मेरा करार। ये सभी अच्छे वेतन, PF,ESI और अन्य लाभ प्रदान करते हैं। धन्यवाद् AEPC, CITI, Trident, Quess Corp, Amazon, Sodexo, Urban Co , Portea और अन्य सभी का।#AbIndiaBanegaKamyaab pic.twitter.com/rjQ0rXnJAl
— sonu sood (@SonuSood) July 30, 2020
बता दें कि पिछले 4 महीनों से सोनू सूद विदेशों में फंसे भारतीय नागरिकों को वापस लाने में भी लगे हुए हैं. वो अब तक मॉस्को, फ़िलीपिंस, किर्गिस्तान और उज्बेकिस्तान भारतीय नागरिकों को वापस ला चुके हैं.