अभिनेता सोनू सूद के फ़ैंस के लिये ख़ुशख़बरी है. रियल लाइफ़ में सबके हीरो बन चुके सोनू सूद रील लाइफ़ में हीरो का किरदार निभाने जा रहे हैं. कहा जा रहा है सोनू सूद जल्द ही ‘किसान’ नामक फ़िल्म में दिखाई देंगे.

फ़िल्म का निर्देशन ई निवास करेंगे. वहीं प्रोड्यूस राज शांडिल्य कर रहे हैं, जिन्होंने फ़िल्म ‘ड्रीम गर्ल’ का डायरेक्शन किया था. फ़िल्म में सोनू सूद लीड रोल करेंगे, जो उनके फ़ैंस के लिये बेहद ख़ुशी वाली बात है.
IT’S OFFICIAL… SONU SOOD IN #KISAAN… #SonuSood will head the cast of #Kisaan… Directed by E Niwas… Raaj Shaandilyaa – who made his directorial debut with #DreamGirl – will produce the film… Balance cast will be announced shortly. pic.twitter.com/5MTpWHHKNb
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 4, 2021
Thank you so much sir 🙏 https://t.co/SpuHZePfBp
— sonu sood (@SonuSood) January 4, 2021
सोनू सूद के साथ फ़िल्म में और कौन-कौन होगा. इसके बारे में तो साफ़ पता नहीं चल पाया, पर हां टाइटल से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि फ़िल्म ‘किसानों’ की ज़िंदगी पर आधारित होगी. सोनू सूद की नई फ़िल्म के लिये महानायक अमिताभ बच्चन ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. सोनू सूद ने जिस तरह 2020 में आम जनता की मदद की है, उसके बाद उनकी फ़िल्म देखने के लिये दर्शकों का सैलाब आने वाला है. अभिनेता को पर्दे पर देखने के लिये उत्साहित हैं न?