बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद कोरोना महामारी के चलते हुए लॉकडाउन से हैरान परेशान लोगों के लिए मसीहा बनकर सामने आए हैं. उन्होंने सैंकड़ों मज़दूरों को उनके घर पहुंचाने में मदद की. अभी भी लगातार जहां तक हो सके वो ज़रूरतमंदों की हेल्प करते दिखाई दे रहे हैं. लोग सोशल मीडिया की मदद से उन तक पहुंचते हैं और उनसे हेल्प मांगते हैं.

indianexpress

ऐसे ही 10वीं क्लास के बच्चे ने ट्वीट कर उनसे मदद मांगी, लेकिन ये एक पर्सनल फ़ेवर था. निलेश नाम के इस बच्चे ने सोनू को टैग करते हुए लिखा-‘सर आप क्या मुझे एक PS4(प्ले स्टेशन) दिलवा सकते हैं. लॉकडाउन के समय मेरे सभी दोस्त गेम खेल कर एन्जॉय कर रहे हैं.’

इस पर सोनू सूद ने जो जवाब दिया उसने सोशल मीडिया पर लाखों लोगों का दिल जीत लिया. सोनू ने बच्चे को रिप्लाई करते हुए लिखा- ‘अगर आपके पास PS4 नहीं है तो आप क़िस्मत वाले हैं. कुछ क़िताबें लीजिए और पढ़िए. मैं ऐसा कर सकता हूं आपके लिए.’

सोनू सूद का ये शानदार जवाब लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. आप भी देखिए लोगों की प्रतिक्रियाएं:

सोनू सूद के रिप्लाई के बाद निलेश ने भी उन्हें रिप्लाई करते हुए वादा किया कि वो अब क़िताबें पढ़ेंगे. हालांकि, बच्चे ने अपना पहला ट्वीट डीलिट कर दिया, लेकिन उससे पहले ही ये सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका था.

Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.