बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद कोरोना महामारी के चलते हुए लॉकडाउन से हैरान परेशान लोगों के लिए मसीहा बनकर सामने आए हैं. उन्होंने सैंकड़ों मज़दूरों को उनके घर पहुंचाने में मदद की. अभी भी लगातार जहां तक हो सके वो ज़रूरतमंदों की हेल्प करते दिखाई दे रहे हैं. लोग सोशल मीडिया की मदद से उन तक पहुंचते हैं और उनसे हेल्प मांगते हैं.

ऐसे ही 10वीं क्लास के बच्चे ने ट्वीट कर उनसे मदद मांगी, लेकिन ये एक पर्सनल फ़ेवर था. निलेश नाम के इस बच्चे ने सोनू को टैग करते हुए लिखा-‘सर आप क्या मुझे एक PS4(प्ले स्टेशन) दिलवा सकते हैं. लॉकडाउन के समय मेरे सभी दोस्त गेम खेल कर एन्जॉय कर रहे हैं.’

इस पर सोनू सूद ने जो जवाब दिया उसने सोशल मीडिया पर लाखों लोगों का दिल जीत लिया. सोनू ने बच्चे को रिप्लाई करते हुए लिखा- ‘अगर आपके पास PS4 नहीं है तो आप क़िस्मत वाले हैं. कुछ क़िताबें लीजिए और पढ़िए. मैं ऐसा कर सकता हूं आपके लिए.’
If you don’t have a PS4 then you are blessed. Get some books and read. I can do that for you 📚 https://t.co/K5Z43M6k1Y
— sonu sood (@SonuSood) August 6, 2020
सोनू सूद का ये शानदार जवाब लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. आप भी देखिए लोगों की प्रतिक्रियाएं:
Ha ha ha… Super Sahi jawab
— Karanvir Bohra (@KVBohra) August 6, 2020
Sonu sir you are soo cute,
— Thadi Ravisastry (@ThadiRavisastr2) August 6, 2020
And you are a Real Hero. pic.twitter.com/92MPIUHZSD
Very true !!
— Sparsh Pandey (@sparsh_pnd) August 6, 2020
Video games aren't healthy at all. Never played them.
Playing out in the ground is a much better option.
— piush ranjan (@RanjanPiush) August 6, 2020
What he actually mean ! pic.twitter.com/Snz5kz0vWa
— Saswat Patnaik🇮🇳 (@Saswat_Odisha) August 6, 2020
Woh din durr nahi jab Christmas par Santa Claus ki jagah bacche aapko apni wishes bhej rahe hoge… God bless you with more power 💪🤗
— Rizwan Shaikh (@riz1shk) August 6, 2020
सोनू सूद के रिप्लाई के बाद निलेश ने भी उन्हें रिप्लाई करते हुए वादा किया कि वो अब क़िताबें पढ़ेंगे. हालांकि, बच्चे ने अपना पहला ट्वीट डीलिट कर दिया, लेकिन उससे पहले ही ये सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका था.
Yes Sir I promise you that I will surely read knowledgeable books and I hope I’ll Receive more precious and helpful books from you 🙂. Sir the work you are doing is great ….
— Nilesh Nimbore (@NileshNimbore) August 6, 2020
Keep Motivating me and all the Indians #Love you sir. https://t.co/EdkU49Yzdi
Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.