साल में ऐसा कई बार होता है कि किसी फ़िल्म से लोगों को इतनी आपत्ति होती है कि वो फ़िल्म या तो Ban हो जाती है, या तो उसमें इतने Changes होते हैं कि उसमें ज़्यादा जान बचती नहीं है.

सोनी टीवी पर आने वाला ‘पहरेदार पिया की’ शायद पहला ऐसा टीवी शो था, जिसे इस हद तक Negative Response मिला था. जनता के दबाव के चलते पहले Broadcasting Ministry ने इसका स्लॉट (शो का समय) बदला और अब शो बंद हो चुका है.

Pinkvilla

ये फ़ैसला तब आया है, जब शो की कहानी आगे बढ़ाने की सारी Planning हो चुकी थी. फ़ैसला आने के बाद इसका विरोध कर रहे, इसके ख़िलाफ़ Petition डाल चुके लोगों के लिए बड़ी जीत थी, वहीं शो के आर्टिस्ट इस Decision के बाद हताश हैं. 

India Times
शो के एक्टर सुयश का कहना है कि वो हैरान है अगर ऐसा हुआ है तो. वो शो की Leap के लिए तैयारी कर चुका था. शो की कहानी आगे बढ़ने के बाद फिर से उसकी Entry होने वाली थी.
Sify.com

‘पहरेदार पिया की’ के प्रोमो से ही लोगों को इससे आपत्ति होने लगी थी. शो में एक 9 साल के बच्चे को ‘कहानी के अंतर्गत’ अपने से कई साल बड़ी लड़की से Romance करते, शादी करते और हनीमून पर जाते हुए दिखाया गया था. 

Feature Image Source: India Today 

Article Source: Hindustan Times