Sooryavansham Interesting Facts : फैंस सिल्वर स्क्रीन और टेलीविज़न पर बार-बार अपने पसंदीदा फ़िल्म स्टार को देखना पसंद करते हैं. हालांकि, टेलीविज़न पर हर हफ्ते एक ही तरह की फ़िल्मों का ओवरडोज़ लोगों का मूड ख़राब भी कर सकता है. अगर अमिताभ बच्चन स्टारर फ़िल्म ‘सूर्यवंशम’ (Sooryavansham) को इन्हीं फ़िल्मों की कैटेगरी में रखा जाए, तो बिल्कुल ग़लत नहीं होगा. आप जब भी सेट मैक्स (SET Max) चैनल पर स्विच करेंगे, तो ज़्यादातर हर शख्स की नज़र में एक या दो बार ये मूवी इस चैनल पर प्रीमियर होती ज़रूर दिखाई दी होगी.

zee news

ये मूवी 21 मई 1999 को रिलीज़ हुई थी. हालांकि, रिलीज़ के टाइम ये बॉक्स ऑफिस पर उतना क़माल नहीं दिखा पाई थी. हालांकि, कुछ सालों बाद इसने कल्ट स्टेटस हासिल कर लिया था. सेट मैक्स पर रेगुलर प्रीमियर होने के बाद, यहां तक ये मूवी चुटकुलों और मीम्स को भी जन्म दे चुकी है.

ये भी पढ़ें: ‘सूर्यवंशम’ का ‘हीरा ठाकुर’ तो याद ही होगा! अमिताभ से पहले ये रोल इन 13 एक्टर्स को हुआ था ऑफ़र

आइए आज आपको ‘सूर्यवंशम’ मूवी के बारे में कुछ अनसुने फैक्ट्स बता देते हैं, जिनसे शायद आप अनजान होंगे. (Sooryavansham Interesting Facts)

1-रेखा ने दी थी अपनी आवाज़

शायद आपने ये बात नोटिस नहीं की होगी, लेकिन इस मूवी में रेखा ने एक्ट्रेस जयासुधा और सौंदर्या के लिए अपनी आवाज़ दी थी.

amarujala

2-रियल लाइफ़ कपल ने किया था रोल

इस फ़िल्म में नीलिमा अज़ीम और राजेश खट्टर में पति-पत्नी का रोल किया था, जो रियल लाइफ़ कपल भी हैं.

timesnext

3-फ़िल्म का चाइल्ड एक्टर

इस फ़िल्म में चाइल्ड एक्टर का रोल निभाने वाले लड़के का नाम आनंद वर्धन है. ये एक तेलुगू फ़िल्म एक्टर हैं और अब तक 20 से ज़्यादा मूवीज़ में काम कर चुके हैं.

theemergingindia

4-कॉमेडी एक्टर ब्रह्मानंदम ने भी निभाई थी छोटी सी भूमिका

इसमें कॉमेडी एक्टर ब्रह्मानंदम ने भी छोटी सी भूमिका निभाई थी. साउथ के ये एक्टर अब तक 1000 फ़िल्मों में काम कर चुके हैं. उन्होंने मूवी में डॉक्टर का एक छोटा सा रोल किया था.

dailymotion

ये भी पढ़िए: ये सेट मैक्स वालों को हीरा ठाकुर और सूर्यवंशम से इतना प्यार क्यों है, इसका जवाब फ़ाइनली मिल गया है

5-अभिषेक बच्चन को किया गया था अप्रोच

इस मूवी में अमिताभ बच्चन के बेटे का कैरेक्टर निभाने के लिए पहले अभिषेक बच्चन को अप्रोच किया गया था. लेकिन इसके बाद ये तय हुआ कि अमिताभ बच्चन ही मूवी में डबल रोल निभाएंगे.

zeenews

6-लीड एक्ट्रेस का हुआ निधन

इस फ़िल्म में हीरा ठाकुर की पत्नी बनीं सौंदर्या अब इस दुनिया में नहीं हैं. उनकी मौत साल 2004 में एयरपोर्ट में चुनाव प्रचार के दौरान एक प्लेन क्रैश में हो गई थी.

amarujala

7-अमिताभ और सोनू ने साथ मिलकर गाया था गाना

इस फ़िल्म के गाने में अमिताभ बच्चन और सोनू निगम ने एक साथ अपनी आवाज़ दी थी. ऐसा बहुत कम ही देखने को मिलता है कि एक गाने में दो सिंगर की आवाज़ इस्तेमाल हुई हो.    

facebook