ओम प्रकाश मिश्रा वापस आ गया है. अगर इसका नाम याद नहीं आ रहा, तो गाने के नाम पर उसका Torture, ‘बोल न आंटी आऊं क्या?’ भूले नहीं होंगे. हम ख़ुश थे कि Youtube ने Finally वो गाना हटा लिया है, लेकिन ये ख़ुशी ज़्यादा दिन नहीं टिकी.

Inuth

मिश्रा जी नया गाना लेकर आये हैं. गाने के बोल हैं, ‘पाव में वडा, वडा पाव, चटनी लगा कर सब कोई खाओ, मज्जा नी आया तो भाड़ में जाओ…’ इस गाने को Youtube को डाले हुए अभी 19 घंटे हुए हैं और अभी तक 84 हज़ार लोग देख चुके हैं.

हैरानी की बात है कि ये गाना उतना बुरा न होकर Catchy है. भाई ने इसमें रैप करने की कोशिश भी की है और एक्टिंग की भी. शुरुआत के ढाई मिनट अगर झेल सकते हो, तो उसमें एक्टिंग देख लेना, वरना सीधे ढाई मिनट से शुरू करना. 

Viral Cocktail

सुन लीजिए, कैसा लगा, ये मत बताना: