South Actor Mammootty: दक्षिण भारतीय फ़िल्मों का क्रेज़ अब बढ़ता जा रहा है. अपनी फ़िल्मों का प्रमोशन करने के लिए साउथ एक्टर भी दक्षिण से मुंबई और उत्तर भारत की तरफ़ मूव कर रहे हैं. वहीं, बॉलीवुड एक्टर भी अब साउथ फ़िल्मों में नज़र आ रहे हैं. पैन इंडिया मूवीज़ के इस दौर में साउथ एक्टर भी प्रसिद्धि हासिल कर रहे हैं. इनमें एक नाम एक्टर ‘Mammootty’ का भी आता है, जो अपने धांसू अभिनय के साथ कम समय में ज़्यादा फ़िल्में करने के लिये जाने जाते हैं. वहीं, लोग इन्हें साउथ का अंबानी भी कहते हैं.

आइये, इस ख़ास लेख में विस्तार से जानते हैं साउथ एक्टर ममूटी (South Actor Mammootty) के बारे में.  

वकील से बने एक्टर 

Mammootty
Image Source: Wikipedia

South Actor Mammootty in Hindi: साउथ एक्टर ममूटी को किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है. वो मलयालम फ़िल्म इंडस्ट्री में क़रीब 5 दशकों से सक्रिय हैं. जानकर हैरान होगी कि मलयालम सुपस्टार ममूटी पेशे से एक वकील हैं, लेकिन बाद में उन्होंने अपना करियर फ़िल्मों में ही बना लिया. 

एक रिपोर्ट के अनुसार, ममूटी कभी Law में अपना करियर बनाने का सोचा था. इसके लिए उन्होंने एर्नाकुलम लॉ कॉलेज से LLB की पढ़ाई पूरी की और क़रीब दो वर्षों तक लॉ की प्रैक्टिस भी की. 

केरल के रहने वाले हैं ममूटी

Mammootty
Image Source: Wikipedia

 

Past life of South Actor Mammootty : साउथ एक्टर ममूटी का पूरा नाम (Mammootty Real Name) Muhammad Kutty Panaparambil Ismail है. उनका जन्म 7 सितंबर 1951 को केरल के अलपुझा के चंडीरूर गांव में एक मध्यमवर्गीय मुस्लिम परिवार में हुआ था. इसके बाद वो कोट्टायम ज़िले के वैकोम के पास चेम्पू गांव में पले बढ़े.  

जानकारी के अनुसार, उनके पिता (इस्माइल) का कपड़ों और चावल का व्यवसाय था. वो चावल की खेती भी किया करते थे. वहीं, उनकी माता हाउसफ़ाइफ़ थीं. ममूटी अपने भाई-बहनों में सबसे बड़े हैं. 

6 अलग-अलग भाषा वाली फ़िल्मों में काम किया

Mammootty
Image Source: Indianexpress

 

ममूटी ने छह अलग-अलग भाषाओं की फ़िल्मों में काम किया है. वो मूल रूप से एक मलयालम अभिनेता हैं, लेकिन उन्होंने तमिल, तेलुगू, हिंदी, अंग्रेजी और कन्नड़ जैसी अन्य भाषाओं की फिल्मों में भी अभिनय किया है. इससे पता लगाया जा सकता है कि वो स्तर के एक्टर हैं. 

ये भी पढ़ें: वो साउथ इंडियन एक्टर्स, जो बिना कोई फ़ीस चार्ज किए भी कर चुके हैं फ़िल्मों में काम 

4 साल में 120 फ़िल्में करने वाले अभिनेता

Mammootty
Image Source: deccanchronicle

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो ममूटी कम समय में अधिक फ़िल्में करने के लिए भी जाने जाते हैं. उन्होंने चार वर्षों (1983 से लेकर 1986) में 120 फिल्में की थीं

ममूटी को कहा जाता है साउथ का अंबानी

Mammootty
Image Source: Wikipedia

Mammootty Net Worth in Hindi: फ़िल्मों से अलग ममूटी अपने रुतबे के लिए भी काफ़ी लोकप्रिय हैं. उन्हें लोग साउथ का अंबानी कहते हैं. Filmyfocus नाम की एक वेबसाइट की मानें, तो ममूटी की नेटवर्थ (Mammootty Net Worth in Hindi) 330 करोड़ से भी ज़्यादा है. वहीं, वो एक फ़िल्म के लिए 1.5-2 करोड़ रुपये चार्ज़ (Mammootty Net Worth in Hindi )करते हैं. इसके अलावा, अन्य भाषा की फ़िल्मों में स्पेशल रोल के लिए वो 10 करोड़ तक फ़ीस लेते हैं. 

ममूटी के पास कोच्चि में एक लग्ज़री घर है और केरल में कई प्रॉपर्टीज़ भी हैं. इसके अलावा, कहा जाता है कि उनके पास कई एकड़ खेती की ज़मीन भी है. इसके अलावा, त्रिवेंद्रम में उनके कई गेस्ट हाउस भी हैं. 

ममूटी का कार कलेशन (South Actor Mammootty Car Collection)

Mammootty
Image Source: cartoq

South Actor Mammootty Car Collection: एक्टर ममूटी के पास कई लग्ज़री कारों का कलेक्शन है. उनके पास BMW E 46 M3, Jaguar XJ, Mini Cooper S, Audi A 7, Toyota Land Cruiser, Toyota Fortuner, Mitsubishi Pajero Sport जैसी गाड़ियां (South Actor Mammootty Car Collection) हैं. वहीं, जानकर हैरानी होगी कि ममूटी की हर कार ‘369’ नंबर के साथ रजिस्टर्ड (Mammootty Car Number 369) हैं.

ऐसा कहा जाता है कि करियर की शुरुआत में ममूटी ने एक ब्रीफ़केस ख़रीदा था, जिसका लॉक कोड 369 था. उन्हें ये संख्या बहुत पसंद आई, क्योंकि ये तीन का मल्टीपल था. इसलिये, उन्होंने अपनी सभी कारों का नंबर यही रख लिया.

ये भी देखें: मिलिए ‘बाहुबली’ फ़िल्म में कालकेय के लिए काल्पनिक भाषा ‘किलिकि’ लिखने वाले मदन वैरामुत्तु से