पिछले कुछ सालों से बॉलीवुड में साउथ के एक्टर्स और डायरेक्टर्स काफ़ी डिमांड में हैं. प्रभास, विजय सेतुपति, राम चरण, जूनियर एनटीआर, रश्मिका मंधाना, विजय देवरकोंडा, सामंथा और नयनतारा जैसे कलाकारों को बॉलीवुड में मुंहमांगी फ़ीस मिल रही है. लेकिन रजनीकांत, कमल हासन, थलापति विजय और अल्लू अर्जुन सरीखे कलाकार तो साउथ की फ़िल्मों के लिए ही करोड़ों की फ़ीस ले रहे हैं. हाल ही में रजनीकांत 1 फ़िल्म 211 करोड़ रुपये वसूलने वाले भारतीय सिनेमा के पहले एक्टर बने थे.

ये भी पढ़िए: Shaam: वो साउथ एक्टर जो अपने किरदार को रियल बनाने के लिए 12 दिनों तक नहीं सोया

gqindia

आज हम आपको साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री के एक ऐसे एक्टर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो है तो सपोर्टिंग एक्टर लेकिन कमाई के मामले में प्रभास, अल्लू अर्जुन, थलापति विजय, विजय सेतुपति, जूनियर एनटीआर और महेश बाबू जैसे स्टार्स से कहीं आगे है. इस अभिनेता का नाम नरेश (Naresh) है. उनका पूरा नाम नरेश विजय कृष्ण है. वो अभिनेता के अलावा राजनेता और सोशल वर्कर के तौर पर भी जाने जाते हैं.

ottplay

नरेश (Naresh) ने इसी साल तेलुगु फ़िल्म इंडस्ट्री में बतौर एक्टर 50 साल पूरे किये हैं. वो इंडस्ट्री के सबसे व्यस्त सपोर्टिंग एक्टर माने जाते हैं. वो हाल ही में अपनी चौथी शादी को लेकर काफ़ी सुर्ख़ियों में थे. इसी साल जुलाई में उन्होंने कन्नड़ एक्ट्रेस पवित्रा लोकेश से शादी की है. नरेश ने साल 1972 में तेलुगु फ़िल्म Pandanti Kapuram से बतौर बाल कलाकार अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद सन 1982 में केवल 17 साल की उम्र में Nalugu Stambhalata फ़िल्म से बतौर लीड एक्टर डेब्यू किया था.

58 वर्षीय नरेश अपने 50 सालों के फ़िल्मी करियर में अब तक 150 से अधिक फ़िल्मों में काम कर चुके हैं. वो बॉलीवुड फ़िल्म Kachchi Kali में भी एक्टिंग कर चुके हैं. 90 के दशक तक उन्होंने फ़िल्मों में लीड रोल निभाए, लेकिन अब वो स्पोर्टिंग रोल में ही नज़र आते हैं. वर्तमान में नरेश प्रति फ़िल्म 40 से 50 लाख रुपये की फ़ीस लेते हैं.

ragalahari

कितनी है नरेश की नेटवर्थ?

नरेश (Naresh) की कुल संपत्ति 1000 करोड़ रुपये के क़रीब है. लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी संपत्ति इस आंकड़े से दो-तीन गुना अधिक है. नरेश स्पोर्ट्स कार और स्पोर्ट्स बाइक के शौक़ीन हैं. उनके पास लग्ज़री कार्स और बाइक्स का बड़ा कलेक्शन है. नरेश बेंगलुरु और हैदराबाद में कई मशहूर प्राइम रियल्टी के मालिक हैं. इसके अलावा बेंगलुरु में भी उनका एक विशाल फ़ार्महाउस है.

twitter

आख़िर कैसे कमाया इतना सारा पैसा?

नरेश ने एक अपने इंटरव्यू में इस बात का ख़ुलासा करते हुए कहा- ये बात सच है कि मेरी नेटवर्थ 1000 करोड़ रुपये से अधिक है, लेकिन इसमें से 60 प्रतिशत मुझे मेरी मां विजया निर्मला से विरासत में मिला है. मेरी मां बेहद हार्डवर्किंग महिला थीं और उन्होंने रियल एस्टेट में निवेश करके काफ़ी पैसा कमाया हुआ था. मैंने उन पैसों को अच्छे कार्यों में लगाया और इससे कमाई भी की. इसमें कुछ फ़िल्मों से होने वाली मेरी कमाई भी शामिल है.

ये भी पढ़िए: साउथ के ‘मिस्टर परफ़ेक्शनिस्ट’ विक्रम की वो 10 फ़िल्में जो लीग से हटकर थी और सुपरहिट रही