साउथ सुपरस्टार विशाल (Vishal) इन दिनों अपनी फ़िल्म Mark Antony को लेकर सुर्ख़ियों में हैं. हाल ही में रिलीज़ हुई विशाल की ये एक्शन फ़िल्म की बॉक्स ऑफ़िस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. लेकिन इस बीच विशाल एक चौंकाने वाला ख़ुलासा करके सुर्खियों में आ गये हैं. दरअसल, एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उन्होंने CBFC (सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ फ़िल्म सर्टिफ़िकेशन) पर फ़िल्म रिलीज़ कराने के एवज़ में रिश्वत लेने का आरोप लगा है.

ये भी पढ़िए: Tiger 3 Star Cast Fees: कटरीना-इमरान को छोड़िए, सलमान ख़ान की फ़ीस जानकर चौंक जाएंगे

bookmyshow

दरअसल, साउथ सुपरस्टार विशाल की तमिल साइंस फ़िक्शन फ़िल्म ‘मार्क एंटनी’ 15 सितंबर, 2023 को साउथ में रिलीज़ हो चुकी है. फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर पहले ही बजट से दोगुनी कमाई कर चुकी है. ऐसे में विशाल अब इस फ़िल्म को हिंदी में भी रिलीज़ करना चाह रहे हैं. लेकिन एक्टर ने X पर एक वीडियो शेयर करते हुए मुंबई के CBFC अफ़सरों पर रिश्वत लेने के आरोप लगाया है.

gulte

विशाल ने नाराज़गी जाहिर करते हुए लिखा, ‘भ्रष्टाचार को सिल्वर स्क्रीन पर दिखाया जाना ठीक है. लेकिन असल ज़िंदगी में नहीं. ये बिल्कुल हजम नहीं हो रहा. ख़ासकर सरकारी दफ़्तरों में. मुंबई के CBFC कार्यालय में तो और भी बुरे हाल हैं. मेरी फिल्म ‘मार्क एंटनी’ के हिंदी संस्करण की रिलीज़ के लिए मुझे 6.5 लाख रुपये चुकाने पड़े. इस दौरान मुझसे स्क्रीनिंग के लिए 3 लाख रुपये और सर्टिफ़िकेट के लिए 3.5 लाख रुपये की रिश्वत ले गई’.

विशाल आगे लिखते हैं, ‘अपने करियर में मुझे कभी इस स्थिति का सामना नहीं करना पड़ा था. लेकिन आज फ़िल्म का हिंदी वर्ज़न रिलीज़ हो रहा है. इसलिए CBFC अफ़सरों को भुगतान करने के अलावा कोई विकल्प नहीं था बचा था, क्योंकि बहुत सारी चीज़ें दांव पर लगी हुई हैं. मैं इस बात को महाराष्ट्र के माननीय मुख्यमंत्री और माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदीजी के ध्यान में लाने जा रहा हूं. ऐसा करना मेरे लिए ही नहीं, बल्कि भविष्य के निर्माताओं के लिए भी है. मेरी मेहनत की कमाई भ्रष्टाचार की भेंट चढ़े, ये मैं कतई बर्दाश्त नहीं कर सकता. लेनदेन के सबूत भी साथ में दे रहा हूं. आशा है कि हमेशा की तरह सच की जीत होगी’.

ये भी पढ़िए: रणबीर और आलिया 35 करोड़ के इस आलीशान अपार्टमेंट में रहते हैं, देखिए इसकी ये 10 ख़ूबसूरत तस्वीरें