South Indian Actors Who Changed Their Names: ‘नाम’ किसी भी इंसान की पहचान होती है. जो आजीवन उसके साथ रहती है. लेकिन सोचिये अपने रियल नाम को कोई बदल दे तो? बॉलीवुड में तो नाम बदलना काफ़ी आम है. लेकिन साउथ इंडियन स्टार्स को किसी और वजह से नाम बदलना पड़ा.

वो कहते हैं न ‘मजबूरी का नाम महात्मा गांधी’, दरअसल दक्षिण भारत में लोगों के नाम थोड़े लंबे होते हैं. जिन्हें बोल पाना थोड़ा मुश्किल होता है और अगर आप फ़िल्मों में काम कर रहे हैं, तो नाम आकर्षक और छोटा होना बहुत ज़रूरी है. इसीलिए साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री के महान दिग्गजों को अपना नाम बदला. इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको उनके असली नाम बताएंगे-

ये भी पढ़ें- नयनतारा से लेकर अनुष्का शेट्टी तक, कास्टिंग काउच पर पोल खोल चुकी हैं साउथ सिनेमा की ये 7 एक्ट्रेस

South Indian Actors जिन्होंने फ़िल्मों में आने से पहले अपना नाम बदला है-

1- रजनीकांत (Rajinikant)

NDTV

रजनीकांत को साउथ का भगवान भी कहा जाता है. जिनके मंदिर भी बने हुए हैं. लेकिन क्या आप जानतें है कि रजनीकांत का असली नाम ‘शिवाजी राव गायकवाड़‘ है. उन्हें नाम बदलने की सलाह तमिल फ़िल्म निर्देशक के बालाचंदर ने दी थी.

2- कमल हासन (Kamal Hassan)

newindianexpress

पॉपुलर एक्टर कमल हासन साउथ के पॉपुलर एक्टर्स में से एक हैं. जिन्होंने साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ कई सुपरहिट बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है. कमल हसन का असली नाम “पार्थसारथी श्रीनिवासन’ है. जो उनके पिताजी ने बाद में बदल दिया.

3- मामूट्टी (Mammootty)

timesofindia.indiatimes

एक्टर मामूट्टी का असली नाम मुहम्मद कुट्टी पनिपरमबिल इस्माइल है. लेकिन फ़िल्मों में आने से पहले उन्होंने अपना नाम बदल कर मामूट्टी रख लिया.

ये भी पढ़ें- वो 7 साउथ इंडियन एक्ट्रेस, जिन्होंने फ़िल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने से पहले बदला अपना नाम

4- धनुष (Dhanush)

Hindustantimes

हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर धनुष ने साउथ के साथ-साथ बॉलीवुड की फ़िल्मों में भी कमाल की एक्टिंग की है. लेकिन क्या आप जानतें है कि उनका असली नाम ‘वेंकटेश प्रभु कस्तूरी राजा’ है.

5-(राना दग्गुबाती) Rana Daggubati

indiatvnews

राना दग्गुबाती ने कई पॉपुलर फ़िल्म्स जैसे- ‘बाहुबली, लीडर, द गाज़ी अटैक‘ में काम किया है. वहीं राना दग्गुबाती का असली नाम ‘रामानायडू दग्गुबाती’ है. जो उन्होंने बाद में बदल लिया.

6- चिरंजीवी (Chiranjeevi)

पॉपुलर फेम चिरंजीवी का असली नाम ‘कोनिडेला शिव शंकर प्रसाद’ है. जिन्होंने फ़िल्मी दुनिया में डेब्यू 1978 में फ़िल्म ‘Punadhirallu’ से किया था.

7- पवन कल्याण (Pawan Kalyan)

मेगा स्टार एक्टर पवन कल्याण ने कई सुपरहिट फ़िल्मों में काम किया है. ‘भीमला नायक’, ‘तोली प्रेमा’ जैसी अन्य फ़िल्में इसमें शामिल है. लेकिन उनका असली नाम ‘कोनिडेला कल्याण बाबू’ है. जो एक्टर चिरंजीवी के भाई भी हैं.