South Indian Films: पिछले कुछ सालों से साउथ इंडियन फ़िल्में देशभर में ताबड़तोड़ कमाई कर रही हैं. बॉलीवुड फ़िल्मों के दर्शक अब साउथ की फ़िल्मों को काफ़ी पसंद कर रहे हैं. फ़ैंस रीजनल सिनेमा की इन फ़िल्मों का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं. इस लिस्ट में ‘Baahubali’, ‘KGF’, ‘RRR’, ‘2.0’, ‘Pushpa’, ‘Robot’, ‘Ponniyan Selvan’, ‘Vikram’, ‘Karthikeya’ and ‘Kantara’ जैसी फ़िल्में शामिल हैं. साउथ की ये फ़िल्में केवल भारत में ही नहीं, बल्कि वर्ल्डवाइड भी कमाई के मामले में अव्वल रहीं. इसीलिए आज हम आपको साउथ की कुछ ऐसी फ़िल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने वर्ल्डवाइड (World Wide Collection) 200 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है.
चलिए जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन सी साउथ इंडियन फ़िल्में (South Indian Films) शामिल हैं-
1- KGF: Chapter 2
इस लिस्ट में सबसे अधिक कमाई करने वाली साउथ इंडियन फ़िल्म KGF: Chapter 2 है. साल 2022 की सबसे पॉपुलर फ़िल्मों में से एक KGF: Chapter 2 बॉक्स आफ़िस पर ब्लॉकबस्टर रही थी. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक़, इस कन्नड़ फ़िल्म ने वर्ल्डवाइड 1148 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की. यश, रवीना टंडन और संजय दत्त स्टारर इस फ़िल्म का तीसरा भाग साल 2024 में आ सकता है.
2- RRR
एस. एस. राजामौली की इस ऐतिहासिक एक्शन-ड्रामा फ़िल्म ने आलोचकों और दर्शकों को हैरान कर दिया. राम चरण, जूनियर एनटीआर, आलिया भट्ट और अजय देवगन स्टारर इस फ़िल्म की कहानी ही नहीं, इसके विश्व स्तरीय BFX ने भी फ़ैंस का खूब मनोरंजन किया था. टाइम्स ऑफ़ इंडिया के मुताबिक़, इस फ़िल्म वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफ़िस पर 1144 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी.
3- Ponniyin Selvan 1
चोल साम्राज्य की कहानी पर आधारित इस पीरियड एक्शन फ़िल्म का बजट ही 500 करोड़ रुपये है. टाइम्स ऑफ़ इंडिया के मुताबिक़, ऐश्वर्या राय, विक्रम, जयम रवि, कार्थी और त्रिशा स्टारर इस फ़िल्म ने केवल 32 दिनों में ही वर्ल्डवाइड 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था. इस फ़िल्म का दूसरा भाग साल 2023 में रिलीज़ होगा.
4- Vikram
कमल हासन, फ़हद फ़ासिल और विजय सेतुपति स्टारर एक्शन-थ्रिलर फ़िल्म Vikram का बजट 120-150 करोड़ रुपये के क़रीब था. इस फ़िल्म ने अपने हाई-ऑक्टेन एक्शन दृश्यों से दर्शकों को चकित कर दिया. टाइम्स ऑफ़ इंडिया के मुताबिक़, इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफ़िस पर 410 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
5- Kantara
IMDb पर सबसे अधिक रेटिंग वाली भारतीय फ़िल्मों में से एक Kantara ने बॉक्स ऑफ़िस पर ताबड़तोड़ कमाई की है. बिज़नेस टुडे के मुताबिक़, ऋषभ शेट्टी स्टारर इस कन्नड़ एक्शन-थ्रिलर फ़िल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफ़िस पर 350 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन किया है.
ये भी पढ़ें: साउथ इंडियन फ़िल्मों के इन 5 गानों को बनाने में 1-2 करोड़ नहीं, बल्कि खर्च किये गए करोड़ों रुपये
6- Beast
नेल्सन दिलीप कुमार द्वारा निर्देशित तमिल एक्शन फ़िल्म Beast की कहानी एक जासूस के इर्द-गिर्द घूमती है, जो कुछ नागरिकों को आतंकवादियों से बचाता है. एबीपी के मुताबिक़, विजय और पूजा हेगड़े स्टारर इस स्पाई थ्रिलर फ़िल्म का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन 236.90 करोड़ रुपये था.
7- Valimai
साउथ सुपरस्टार अजित कुमार स्टारर एक्शन-थ्रिलर फ़िल्म Valimai की कहानी एक IPS अधिकारी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो बाइकर्स के एक समूह को अपराध करने से रोकता है. टाइम्स ऑफ़ इंडिया के मुताबिक़, इस फ़िल्म ने वर्ल्डवाइड 225 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी.
8- Vikrant Rona
किच्चा सुदीप और जैकलीन फर्नांडीज़ स्टारर कन्नड़ फ़ैंटसी-ड्रामा फ़िल्म Vikrant Rona भारत में ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी और बॉक्स ऑफ़िस पर क़रीब 160 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इसके वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फ़िल्म ने क़रीब 200 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
9- Sarkaru Vaari Paata
टॉलीवुड प्रिंस महेश बाबू की तेलुगु एक्शन-ड्रामा फ़िल्म Sarkaru Vaari Paata भी बॉक्स ऑफ़िस पर 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली फ़िल्मों में शुमार है. DNA की रिपोर्ट के मुताबिक़, इस फ़िल्म ने दुनिया भर में बॉक्स ऑफ़िस पर क़रीब 200 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
ये भी पढ़िए: ‘विक्रम’ और ‘पोन्नियिन सेलवन 1’ तक, ये हैं 2022 में तमिल सिनेमा की 6 Highest Grossing Movies