South Indian Popular Actors Who Drink A Lot: शराब स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होती है. जिसके सेवन ने कभी भी किसी को लाभ नहीं दिया है. वहीं साउथ इंडिया के ऐसे बहुत से सुपरस्टार हैं, जो शराब का खूब सेवन करते हैं. उनकी नशे में रहने की आदत से वो खुद भी परेशान हैं. उसमें से तो एक सुपरस्टार ने ने मंच पर खुलेआम कहा है कि वो एक समय पर शराब के आदी थे और उनकी पत्नी ने उन्हें सुधारा था. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से बताते हैं कौन-कौनसे ऐसे साउथ इंडियन सुपरस्टार्स हैं, जो बहुत नशे करते हैं.

ये भी पढ़ें: इस एक्टर ने कभी नहीं लगाया शराब को हाथ…लेकिन इनका नाम शराब की ब्रांड पर है, पहचाना क्या?

आइए बताते हैं साउथ इंडियन एक्टर जो पीते हैं बहुत ज़्यादा शराब (South Indian Popular Actors Who Drink A Lot)-

1- रजनीकांत

रजनीकांत तमिल सिनेमा ही नहीं बल्कि उनकी पॉपुलैरिटी भारत में हैं. उनकी एक्टिंग और कमाल की पर्सनालिटी के कारण उनके फ़ैंस उनकी पूजा भी करते हैं. बता दें कि रजनीकांत ने खुद ये बात मानी है कि वो बहुत शराब पीते थे. जिसकी वजह से उनका करियर भी ख़राब हो गया था. ऐसा उन्होंने बहुत से इंटरव्यूज़ में कहा है.

2- विजय सेतुपति

विजय सेतुपति भी तमिल सिनेमा इंडस्ट्री के बहुत बड़े एक्टर और निर्माता हैं. जिन्होंने कई सुपरहिट फ़िल्म्स में काम किया है. ऐसी कई रिपोर्ट्स से पता चला है कि वो सेट पर शराब पी कर पहुंचते थे.

3- विशाल

विशाल तमिल फ़िल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर हीरो हैं. जो हमेशा पार्टी कर सकते हैं. उनके दोस्तों ने उनपर इलज़ाम लगाया है कि वो बहुत शराब पीते थे और शूटिंग पर भी टाइम पर नहीं पहुंचते थे.

4- सिंबू

एक्टर सिंबू भी तमिल सिनेमा के फ़ेमस एक्टर हैं. जिन्होंने ‘कोविल’, ‘सरवाना’, वानम’, ‘वल्लावन’ जैसी कई फ़िल्मों में काम किया है. कुछ समय बाद शराब पीने की वजह से उनका शरीर भी ख़राब हो गया था. क्योंकि उन्होंने खाना छोड़ दिया था और करीब-करीब रोज़ पीना शुरू कर दिया था.

5- गोंदामनी

गोंदामनी तमिल सिनेमा के सीनियर एक्टर हैं. जिनकी कॉमिक टाइमिंग भी काफ़ी अच्छी है. बता दें कि वो एक दिन में तीन फ़िल्में करते थे. जिसके बाद उन्हें सोने के लिए बस 3 घंटे मिलते थे और सोने के लिए वो शराब का सहारा लेते थे. लेकिन धीरे-धीरे करके उन्होंने रोज़ शराब पीना शुरू कर दिया.

ये भी पढ़ें: जानिए भारत में ‘सोना’ से लेकर ‘शराब’ तक, इन 4 चीज़ों को घर में रखने की लिमिट कितनी है