South Movies January 2023 : सालों से, बॉलीवुड इंडियन फ़िल्म इंडस्ट्री का सबसे प्रमुख हिस्सा रहा है. हालांकि, इसका प्रभुत्व धीरे-धीरे कम होने लगा है. हाल ही में, साउथ इंडियन फ़िल्मों के कंटेंट और बेहतरीन सिनेमाटोग्राफ़ी ने नॉर्थ इंडियन ऑडियंस को भी बड़े पैमाने पर आकर्षित किया है. इन साउथ इंडियन फ़िल्मों में तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं की फ़िल्में शामिल हैं. साल 2023 में भी कई बेहतरीन साउथ इंडियन फ़िल्में रिलीज़ होने के लिए रेडी हैं.  

आइए आपको उन साउथ इंडियन मूवीज़ के बारे में बता देते हैं, जो जनवरी 2023 में बड़े पर्दे पर रिलीज़ की जाएंगी.

1. वीरा सिम्हा रेड्डी

इस एक्शन फ़िल्म में नंदामुरी बालकृष्ण लीड रोल में होंगे. इसमें वो पिता और बेटे दोनों के रोल निभाते दिखाई देंगे. इस फ़िल्म की कहानी एक विदेशी बैंक के मैनेजर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने पिता की मौत का बदला लेने के लिए घर वापिस आता है. बालकृष्ण के अलावा फ़िल्म में श्रुति हसन, दुन्या विजय, लाल, हनी रोज़ भी लीड रोल में होंगे. ये मूवी 12 जनवरी को रिलीज़ होगी.

cinejosh

2. वॉल्टेयर वीरय्या

ये एक्शन कॉमेडी मूवी होगी, जिसमें चिरंजीवी मुख्य भूमिका में हैं. इसमें प्रकाश राज मुख्य विलेन हैं, जो स्मगलिंग करते दिखाई देंगे. मूवी में बॉबी सिम्हा, श्रुति हसन और केथरीन ट्रेसा भी हैं. ये फ़िल्म 13 जनवरी को थिएटर्स में दस्तक देगी.

cinejosh

ये भी पढ़ें: ये हैं बॉलीवुड की 8 बड़ी अपकमिंग फ़िल्में, जो इस साल 2023 में बचा सकती हैं बॉलीवुड की इज़्ज़त

3. विद्या वसुला अहम

इस मूवी की कहानी एक यंग कपल विद्या और बासु की जटिल रिलेशनशिप के इर्द-गिर्द घूमती है. उन दोनों का घमंड उनके बीच के मतभेदों की मुख्य वजह है. इस फ़िल्म से डायरेक्टर के रूप में डेब्यू करने वाले मणिकांत गेली ने मूवी के माध्यम से मॉडर्न रिश्तों में आने वाली समस्याओं को उजागर करने की कोशिश की है. फ़िल्म में शिवानी राजशेखर और राहुल विजय लीड रोल में हैं. मूवी 14 जनवरी को रिलीज़ होगी.

gumlet

4. थुनिवू

बोनी कपूर द्वारा प्रोड्यूस की गई ये मूवी एक एक्शन थ्रिलर होगी, जिसमें एक चालाक अपराधी अपने गैंग के साथ चेन्नई में बैंकों में लूट के लिए मास्टर प्लान बनाता है. ये कहानी ट्विस्ट और मिस्ट्री से भरपूर होगी. मूवी में अजीत कुमार, मंजू वारियर, प्रेम कुमार और अजय लीड रोल में होंगे. ये मूवी 11 जनवरी को रिलीज़ होगी.

tosshub

5. वारिसु

इस मूवी की कहानी एक ख़ुशमिज़ाज़ युवा के बारे में है, जिसकी ज़िंदगी उसके पालन पिता की आकस्मिक मृत्यु के बाद बदल जाती है. फ़िल्म में रश्मिका मंदाना, विजय राजेंद्रन, प्रकाश राज, प्रभु लीड रोल में हैं. मूवी 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी.

thgim

6. क्रांति

ये मूवी भारत के एजुकेशन सिस्टम पर फ़ोकस करती है. इसमें एक NRI अपने एजुकेशन सिस्टम को दुरुस्त करने अपने बचपन के कन्नड़ मीडियम स्कूल जाता है. इसमें दर्शन, रचिता राम और रविचंद्रन ने लीड रोल निभाए हैं. मूवी 26 जनवरी को रिलीज़ होगी.

cinemaexpress

7. शिवाजी सुरथकल 2

मूवी में शिवाजी एक ईमानदार पुलिस अफ़सर का नाम होता है, जो एक सीरियल किलिंग के रहस्य को सुलझाने का चैलेंज लेता है. जब वो अपनी जांच के अंतिम पड़ाव पर होता है, तब ये केस उसकी पर्सनल लाइफ़ प्रभावित करने लगता है. इसमें रमेश ऑरोबिंदो मुख्य क़िरदार में हैं. मूवी 16 जनवरी को रिलीज़ होगी.

way2ott

8. ऑर्केस्ट्रा मैसूर

इस म्यूज़िकल मूवी में मेन कैरेक्टर ऑर्केस्ट्रा बजाने के लिए जुनूनी है. इसमें लीड रोल में पूर्णचंद्र मैसूर और राजलक्ष्मी हैं. फ़िल्म 12 जनवरी को रिलीज़ होगी.

cinemaexpress

9. आयशा

ऐसा पहली बार हुआ है कि एक भारतीय फ़िल्म सऊदी अरब में प्रोड्यूस की गई है. फ़िल्म में मंजू वारियर लीड रोल में हैं. उनके साथ राधिका, सजना और पूर्णिमा भी लीड रोल में हैं. मूवी 20 जनवरी को रिलीज़ होगी.

toiimg

ये भी पढ़ें: जनवरी 2023 में रिलीज़ होने वाली वो 7 वेब सीरीज़, जो न्यू ईयर को बनाएंगी सुपर स्पेशल

10. पूवन

ये मूवी समाज की कुछ कन्वेंशनल प्रॉब्लम्स को मज़ेदार तरीक़े से उजागर करती है. इसमें विनीत वासुदेवन लीड रोल में होंगे. मूवी 06 जनवरी को रिलीज़ होगी.

South Movies January 2023
zeenews