साउथ इंडियन एक्टर दुलकर सलमान तेलुगु-मलयालम फ़िल्मों का जाना-माना चेहरा हैं. दुलकर सलमान मुख्य रूप से मलयाली सिनेमा में सक्रिय हैं.

साल 2018 में उन्होंंने कारवां फ़िल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फ़िल्म में उनके साथ दिवंगत अभिनेता इरफ़ान भी थे.

बता दें, सलमान मलयाली सुपरस्टार मामूट्टी के बेटे हैं. हालांकि, वो अपनी ज़बरदस्त एक्टिंग और बेहतरीन फ़िल्मों के चलते इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बना चुके हैं. एक्टिंग के अलावा दुलकर को कारों से ख़ासा लगाव है. उनके पास बेहतरीन कारों का एक शानदार कलेक्शन भी है.
ये भी पढ़ें: महंगी गाड़ियों से स्टेटस पता चलता है, तो टीवी के ये 7 स्टार्स किसी बॉलीवुड एक्टर से कम नहीं हैं

ऐसे में आज हम आपको इस साउथ इंडियन सुपरस्टार के पास मौजूद कुछ बेहद महंगी चीज़ों के बारे में बताने जा रहे हैं.
1. 100 करोड़ का बंगला

सलमान और उनके पिता मामूट्टी के पास कोच्चि में एक आलीशान बंगला है. माना जाता है कि इस बंगले की क़ीमत क़रीब 100 करोड़ रुपये है.
2. लैंड रोवर रेंज रोवर एसवी ऑटोबायोग्राफ़ी

ये कार दुनिया की सबसे बेहतरीन SUV में से एक है. इस कार की क़ीमत क़रीब 3 करोड़ रुपये है.
3. फ़रारी 458 स्पाइडर

सलमान को कारों का काफ़ी शौक़ है. ऐसे में उनके पास ये बेहतरीन फ़रारी होना तो लाज़मी है. इस कार की क़ीमत क़रीब 4 करोड़ रुपये है. साथ ही, परफ़ॉर्मेंस को ज़्याद बेहतर बनाने के लिए सलमान ने इस कार को अपग्रेड भी करवाया है.
4. BMW X6 M

ये एक और बेहतरीन SUV है, जो सलमान के पास है. इस कार को स्पीड मशीन माना जाता है. इसकी क़ीमत क़रीब 1 करोड़ रुपये है.
5. BMW M3 CS

F80 जेनरेशन की एक और BMW सलमान के पास है. माना जाता है कि E46 के बाद M3 सबसे ज़्यादा सक्षम कार है. इसकी क़ीमत 1.4 करोड़ रुपये है.
6. मर्सिडीज़-बेंज़ SLS AMG

सलमान की फ़ेवरेट कारों में मर्सिडीज़-बेंज़ SLS AMG भी शामिल है. इस स्पीड मशीन की क़ीमत क़रीब 3 करोड़ रुपये है.
7. Porsche Panamera Turbo

सलमान के पास ये जर्मन कार भी है. इसे सबसे पावरफ़ुल कारों में से एक माना जाता है. इसकी क़ीमत 2.13 करोड़ रुपये है.
8. Porsche 911 Carrera S

दुलकर सलमान के पास एक 2.12 करोड़ रुपये की Porsche 911 Carrera S भी है. हालांकि, एक्टर के पास मौजूद मॉडल की पूरी जानकारी नहीं है.
9. Porsche 911 GT3

दुलकर की कारों में Porsche के स्टॉक को देखकर तो ऐसा ही लगता है कि एक्टर को इस कंपनी से बेहद लगाव है. यही वजह है कि उनके पास Porsche 911 GT3 भी है. इस बेहतरीन कार की क़ीमत 2.4 करोड़ रुपये है.