South Stars Fees Per Films: पिछले कुछ सालों से साउथ इंडियन फ़िल्में देशभर में ताबड़तोड़ कमाई कर रही हैं. बॉलीवुड फ़िल्मों के दर्शक अब साउथ की फ़िल्मों को काफ़ी पसंद कर रहे हैं. फ़ैंस रीजनल सिनेमा की इन फ़िल्मों का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं. इस लिस्ट में ‘Baahubali’, ‘KGF’, ‘RRR’, ‘2.0’, ‘Pushpa’, ‘Robot’, ‘Ponniyan Selvan’, ‘Vikram’, ‘Karthikeya’ and ‘Kantara’ जैसी फ़िल्में शामिल हैं. साउथ की ये फ़िल्में केवल भारत में ही नहीं, बल्कि वर्ल्डवाइड भी कमाई के मामले में अव्वल रहीं. इन फ़िल्मों ने साउथ सुपरस्टार्स को दुनियाभर में मशहूर कर दिया है.
ये भी पढ़िए: साल 2022: वो 9 साउथ इंडियन फ़िल्में जिन्होंने की वर्ल्डवाइड 200 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई
रजनीकांत, कमल हसन, चिरंजीवी, विक्रम, प्रभास, विजय, राम चरण, जूनियर एनटीआर, महेश बाबू, अल्लू अर्जुन समेत कई कलाकार ऐसे हैं जो आज बॉलीवुड लोकप्रियता के मामले में बॉलीवुड स्टार्स से कहीं आगे निकल चुके हैं. साउथ सिनेमा में आज कई अभिनेता ऐसे भी हैं जो बॉलीवुड अभिनेताओं से कई गुना अधिक फ़ीस ले रहे हैं. आज हम आपको इन्हीं अभिनेताओं के बारे में बताने जा रहे हैं.
1. Rajinikanth
दुनिया के सबसे लोकप्रिय अभिनेताओं में से एक सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) की तो बात ही निराली है. 71 साल की उम्र में भी वो युवा कलाकारों को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. तेलुगु 360 के मुताबिक़, रजनीकांत ने साल 2021में Annaatthe फ़िल्म के लिए 100 करोड़ रुपये चार्ज किए थे. Zee News के मुताबिक़, सुपरस्टार रजनीकांत ने आगामी एक्शन-ड्रामा फ़िल्म के लिए के 150 करोड़ रुपये की फ़ीस चार्ज की है.
2. Kamal Haasan
भारतीय सिनेमा के बहतरीन अभिनेताओं में से एक कमल हासन (Kamal Haasan) का बॉलीवुड और टॉलीवुड में नाम ही काफ़ी है. पिछले 6 दशकों से भारतीय सिनेमा में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने वाले कमल हासन ने साल 2022 में सुपरहिट फ़िल्म ‘विक्रम’ से शानदार वापसी की है. न्यूज 18 के मुताबिक़, कमल हासन ने अपनी अपकमिंग फ़िल्म ‘इंडियन 2’ के लिए 150 करोड़ रुपये की फ़ीस चार्ज की है.
3. Vijay
साउथ के सबसे लोकप्रिय अभिनेताओं में से एक विजय (Vijay) ने पिछले 5 सालों में लगातार 5 सुपरहिट फ़िल्में दे चुके हैं. इनमें ‘मर्सल’, ‘सरकार’, ‘बिगिल’, ‘मास्टर’ और ‘बीस्ट’ शामिल हैं. टाइम्स ऑफ़ इंडिया के मुताबिक़, विजय अब तक अपनी हर फ़िल्म के लिए 120 करोड़ रुपये की फ़ीस ले रहे थे. लेकिन अब विजय ने अपने करियर की 67वीं फ़िल्म Thalapathy 67 के लिए 130 करोड़ रुपये चार्ज किये हैं.
4. Prabhas
तेलुगू सिनेमा के सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की लोकप्रियता बॉक्स ऑफ़िस पर फ़्लॉप हुई उनकी 2 फ़िल्मों के बावजूद बनी हुई है. प्रभास जल्द ही ‘सालार’, ‘आदिपुरुष’ और ‘प्रोजेक्ट के’ जैसी मेगा बजट की फ़िल्मों नज़र आएंगे. सियासत डेली के अनुसार, प्रभास ने ओम राउत के निर्देशन में बन रही ‘आदिपुरुष’ फ़िल्म के लिए 120 करोड़ रुपये चार्ज किये हैं, जिसका बजट 500 करोड़ रुपये के क़रीब है.
5. Allu Arjun
तेलुगु फ़िल्म ‘पुष्पा: द रूल’ से भारतीय सिनेमा पर रूल करने वाले साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) वर्तमान में देश के सबसे महंगे स्टार्स में से एक बन गए हैं. अल्लू अर्जुन ने ‘पुष्पा पार्ट 1’ की सफलता के बाद इसके सीक्वल के लिए अपनी फ़ीस भी दोगुनी कर दी है. सियासत डेली के मुताबिक़, अल्लू अर्जुन ने ‘पुष्पा पार्ट 2’ के लिए 120 करोड़ रुपये चार्ज किये हैं.
ये भी पढ़ें: साउथ इंडियन फ़िल्मों के इन 5 गानों को बनाने में 1-2 करोड़ नहीं, बल्कि खर्च किये गए करोड़ों रुपये
6. Ram Charan
एस.एस. राजामौली की पीरियड एक्शन ड्रामा फ़िल्म RRR ने साउथ स्टार राम चरण (Ram Charan) के करियर को नई ऊंचाईयों पर पहुंचा दिया है. राम चरण ने इस फ़िल्म में स्वतंत्रता सेनानी अल्लूरी सीताराम राजू की भूमिका के लिए 45 करोड़ रुपये चार्ज किए थे. टाइम्स ऑफ़ इंडिया के मुताबिक़, राम चरण ने अब अपनी अगली फ़िल्म RC15 के लिए 100 करोड़ रुपये की फ़ीस ली है.
7. Jr NTR
साउथ सिनेमा के सबसे लोकप्रिय सुपरस्टार में से एक जूनियर एनटीआर (Jr. NTR) साल 2022 की दूसरी सबसे बड़ी हिट फ़िल्म RRR में नज़र आये थे. एस.एस. राजामौली के निर्देशन में बनी इस सुपरहिट फ़िल्म Jr. NTR ने क़रीब 45 करोड़ रुपये चार्ज किये थे. फ़िल्म की सफलता के बाद उन्होंने अपनी फ़ीस भी बढ़ा दी है. सियासत डेली के अनुसार तेलुगु स्टार जूनियर एनटीआर अब प्रति फ़िल्म 60-80 करोड़ रुपये चार्ज करेंगे.
8. Ajith Kumar
तमिल सिनेमा का मेगास्टार अजीत कुमार (Ajith Kumar) को फ़ैंस ने साल 2022 में एक्शन-थ्रिलर फ़िल्म Valimai में देखा था. इस फ़िल्म में उन्होंने अपने एसीपी अर्जुन कुमार के किरदार से दर्शकों को आश्चर्चकित कर दिया था. टाइम्स ऑफ़ इंडिया के अनुसार, इस फ़िल्म के लिए अजीत कुमार 70 करोड़ रुपये की भारी भरकम फ़ीस ली थी. 51 वर्षीय अजीत कुमार जल्द ही Thunivu फ़िल्म में नज़र आएंगे.
9. Chiranjeevi
साउथ सिनेमा के मेगास्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) आज 67 की उम्र में भी युवा कलाकारों को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. तेलुगू सिनेमा के जानेमाने अभिनेता चिरंजीवी हाल ही में पॉलिटिकल थ्रिलर फ़िल्म ‘गॉडफादर’ में नयनतारा और सलमान ख़ान के साथ नज़र आये थे. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, चिरंजीवी ने इस फ़िल्म में मुख्य भूमिका निभाने के लिए 45 करोड़ रुपये की फ़ीस ली थी.
10. Mahesh Babu
इस लिस्ट में आख़िरी नंबर पर टॉलीवूड प्रिंस महेश बाबू (Mahesh Babu) हैं, जो जल्द ही निर्देशक एस.एस. राजामौली की फ़िल्म में नज़र आने वाले हैं. महेश बाबू साऊथ के सबसे अमीर स्टार्स में से एक हैं, उनकी कुल संपत्ति 244 करोड़ रुपये के क़रीब है. इकोनॉमिक टाइम्स के मुताबिक़, महेश बाबू प्रति फ़िल्म 35 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं.
ये भी पढ़िए: ‘विक्रम’ और ‘पोन्नियिन सेलवन 1’ तक, ये हैं 2022 में तमिल सिनेमा की 6 Highest Grossing Movies