हालांकि, 100 करोड़ क्लब अब इंडियन बॉक्स ऑफिस पर पुराना शब्द हो चुका है, लेकिन आज भी रीजनल बॉक्स ऑफिस पर इसकी काफ़ी वैल्यू है. एक क्षेत्रीय मूवी के लिए 100 करोड़ कमाना कोई आसान बात नहीं है. हालांकि, साउथ इंडियन स्टार्स के बारे में ऐसा नहीं कह सकते.

ऐसे कई साउथ सुपरस्टार्स हैं, जिनकी एक नहीं बल्कि कई मूवीज़ 100 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी हैं. आइए हम आपको उन साउथ स्टार्स के बारे में बता देते हैं.

1-विजय थलपति

साउथ सुपरस्टार विजय थलपति (Vijay Thalapathy) को भला कौन नहीं जानता? उनकी कुल 11 मूवीज़ 100 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी हैं. इसमें ‘वारिसु’, ‘मास्टर’, ‘सरकार’ आदि शामिल हैं.

telanganatoday

ये भी पढ़ें: अक्षय कुमार के चमकती आंखों वाले LED Backpack की क़ीमत जान लो, शायद आपके बजट में हो

2- महेश बाबू

साउथ इंडियन फ़िल्म इंडस्ट्री के एक और पॉपुलर एक्टर महेश बाबू का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. उनकी अब तक 7 मूवीज़ ने 100 करोड़ से ज़्यादा की कमाई की है. इसमें ‘सरकारु वारी पाता’, ‘महर्षि’ आदि शामिल हैं.

andhrajyothy

3-रजनीकांत

साउथ इंडस्ट्री के भगवान कहे जाने वाले सुपरस्टार रजनीकांत ने ऐसी 6 मूवीज़ की हैं, जिनकी कमाई 100 करोड़ रुपए के पार गई है. इसमें ‘दरबार’, ‘काला’, ‘शिवाजी: द बॉस’ आदि शामिल हैं.

4-अल्लू अर्जुन

साउथ सिनेमा के सबसे पॉपुलर एक्टर्स में से एक अल्लू अर्जुन की झोली में 100 करोड़ क्लब की 6 मूवीज़ हैं. इसमें ‘पुष्पा’, ‘रेस गुर्रम’ आदि शामिल हैं.

indiaglitz

5-जूनियर NTR

फ़ेमस ‘RRR’ मूवी के एक्टर जूनियर NTR की 100 करोड़ क्लब में 4 मूवीज़ हैं. इसमें RRR के अलावा ‘जय लव कुश’, ‘नन्नाकू प्रेमाथो’ आदि शामिल हैं.

news18

6-पवन कल्याण

इस पॉपुलर एक्टर ने भी 4 मूवीज़ 100 करोड़ क्लब में डिलीवर की हैं. इसमें ‘वकील साब’, ‘गब्बर सिंह’, ‘सरदार गब्बर सिंह’ आदि शामिल हैं.

telugu360

7-प्रभास

बाहुबली स्टार प्रभास की भी 4 मूवीज़ 100 करोड़ क्लब में शामिल हैं. इसमें ‘बाहुबली’ के अलावा ‘बाहुबली 2’, ‘साहो’, ‘राधे श्याम’ आदि शामिल हैं.

telugu360