दूसरों की ग़लतियां निकालने में लोगों को बड़ा मज़ा आता है. आपको भी आता ही होगा. तो ठीक है. फिर आज हम आपकी इस चुल्ल को पूरी तरह शांत करने की कोशिश करेंगे. आपको एक-दो नहीं, बल्कि पूरी 10 ग़लतियां निकालने का मौक़ा देंगे.
कैसे? इन तस्वीरों के ज़रिए. हर तस्वीर में एक ग़लती है. आपको बस अपनी माइक्रोस्कोप जैसी आंखों को काम पर लगाना है, और इन्हें ढूंढ निकालना है.
1. नंबरों के बीच एक अक्षर भी छिपा है.
जवाब जानने के लिए यहां क्लिक करें.
2. इनमें से कोई एक, बाकियों से अलग दिखेगा.
जवाब जानने के लिए यहां क्लिक करें.
3. कुछ अलग नज़र आया?
जवाब जानने के लिए यहां क्लिक करें.
4. कौन सा तरबूज़ बाकियों से अलग है?
जवाब जानने के लिए यहां क्लिक करें.
5. क्या तस्वीर में सभी अक्षर हैं या फिर कोई नंबर भी मौजूद है?
जवाब जानने के लिए यहां क्लिक करें.
6. ढेर सारे D के बीच एक अलग अक्षर भी मौजूद है.
जवाब जानने के लिए यहां क्लिक करें.
7. इसमें डिफ़रेंट भालू को खोजिए.
जवाब जानने के लिए यहां क्लिक करें.
8. इनमें से किसी एक emojis में ग़लती है, ध्यान से देखिए.
जवाब जानने के लिए यहां क्लिक करें.
9. एक अलग बिल्ली की पहचान कीजिए.
जवाब जानने के लिए यहां क्लिक करें.
10. एक अक्षर यहां काम बिगाड़ रहा है, दिखा?
जवाब जानने के लिए यहां क्लिक करें.
ये भी पढ़ें: Fun Game: ये 12 तस्वीरें आपकी पैनी नज़र का टेस्ट लेंगी, ढूंढकर बताएं छुपी हुई चीज़ों को
कितने जवाब खोज पाए?