Srimad Ramayan Show To Be Released 2024: एक बार फिर टीवी पर रामायण का ख़ूबसूरत शो शुरू होने वाला है. जिसका टीज़र हालही में, Sony टीवी ने अपने ऑफ़िशियल इंस्टग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है. इस पौराणिक शो श्रीमद् रामायण के टीज़र ने दर्शकों को बहुत उत्सुक कर दिया है. हालांकि टीज़र में अब तक रिवील नहीं किया गया है कि स्टार कास्ट और श्री राम की भूमिका कौन निभाएगा. लेकिन हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से शो की रिलीज़ डेट और लोगों के रिएक्शंस के बारे में बताएंगे.
ये भी पढ़ें: ‘रामायण’ में श्रीराम के बाद अब इस भगवान का क़िरदार निभाएंगे अरुण गोविल, जानिए सारी डीटेल्स
आइए बताते हैं एक और बड़ा Mythological शो कब शुरू होने वाला है-
शो के मेकर्स ने एक छोटा टीज़र रिलीज़ किया और अपने दर्शकों को एक प्राचीन आध्यात्मिक युग में ले जाने का वादा किया, जिसके माध्यम से आप अपनी ज़िंदगी के मूल्यों और सीखों पर प्रकाश डाल पाएंगे. साथ ही टीज़र में हैवी ग्राफ़िक्स और खूबसूरत सेट भी देखने को मिला. इस टीज़र के साथ मेकर्स ने कैप्शन में लिखा है-
“संस्कृति का गौरव, संस्कारों का शिखर, भक्ति का महामंत्र. श्रीराम की कथा #SrimadRamayan जल्द आ रही है, सिर्फ़ #SonyEntertainmentTelevision पर“
शो के मेकर्स ने कहा, “सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न ‘श्रीमद् रामायण ‘ के साथ भगवान राम की महाकाव्य कहानी को उसके सबसे सच्चे और शुद्ध रूप में जीवंत करने का वादा करता है.“
वहीं इस शो के निर्माता सिद्धार्थ कुमार तिवारी हैं. जिन्होंने सिर्फ़ ‘श्रीमद रामायण’ ही नहीं बल्कि स्टार प्लस चैनल पर प्रसारित शो ‘महाभारत’, सूर्यपुत्र कर्ण, कर्मफल दाता शनि, पोरस , राम सिया के लव कुश और ‘राधाकृष्ण’ जैसे कई पौराणिक शो बनाए हैं. इसी के साथ दर्शकों में भी उत्सुकता देखने को मिल रही है. चलिए आपको दिखाते हैं, कि इस शो को लेकर उनकी क्या राय है.
Fans Reaction On Mythological Show ‘Srimad Ramayan’
Release Date Of Show Srimad Ramayan: ये शो जनवरी 2024 में रिलीज़ किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: वो टीवी एक्टर्स, जो रामानंद सागर की रामायण और बीआर चोपड़ा की महाभारत दोनों में नज़र आए थे