Shah Rukh Khan's birthday: शाहरुख़ ख़ान (Shah Rukh Khan) बॉलीवुड के वो अभिनेता हैं, जिनकी फ़िल्में देख-देख कर हम छोटे से बड़े हो गये. किंग ख़ान (King Khan) आम इंसान के वो हीरो हैं, जिन्हें देख कर कई लोग बॉलीवुड में आने का सपना देखते हैं. किंग ख़ान के गालों पर पड़ने वाले डिंपल हो या उनका हाथ फैलाकर रोमांटिक डायलॉग बोलना हो. फ़ैंस उनकी हर एक अदा पर मरते हैं.

आइये किंग ख़ान के जन्मदिन (Birthday) पर जानते हैं कि आप उनके कितने बड़े फै़न हैं और आपको उनसे कितना प्यार है. शाहरुख़ के बर्थडे पर कुछ मज़ेदार सवालों के जवाब देकर आपको ख़ुद को किंग ख़ान का सबसे फ़ैन (Fan) साबित कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: ज़िंदगी को किस नज़र से देखते हैं SRK, उनके ये 12 कोट्स पढ़ आप समझ जाएंगे
1. SRK ने किस एक्टिंग स्कूल से अभिनय सीखा?

2. शाहरुख़ ख़ान की पहली फ़िल्म का नाम क्या था?

3. किस फ़िल्म के लिये किंग ख़ान को पहली दफ़ा फ़िल्मफ़ेयर के अवॉर्ड से नवाज़ा गया था?

4. इनमें से किस फ़िल्म में शाहरुख़ ख़ान के कैरेक्टर का नाम राहुल नहीं था?

5. अपने करियर में शाहरुख़ ने कितनी बार निगेटिव रोल प्ले किया है?

6. किंग ख़ान के करियर की शुरूआत किस टीवी सीरियल से हुई थी?

7. शाहरुख़ ख़ान इनमें से किस IPL टीम के मालिक हैं?

8. शाहरुख़ पहली दफ़ा गौरी ख़ान से कहां मिले थे?

10. बतौर निर्माता शाहरुख ख़ान की पहली फ़िल्म कौन सी है?

11. शाहरुख़ ख़ान ने काजोल के साथ कुल कितनी फ़िल्में की हैं?

12. ये किंग ख़ान की किस फ़िल्म का सीन है?

Happy Birthday बॉलीवुड बादशाह! आपके कमबैक का इंतज़ार है.
Result