'डोंट अंडरएस्टीमेट द पावर ऑफ़ अ कॉमन मैन'
'रोने का इज़हार नहीं किया तो प्यार का कैसे करें'
'कहते हैं अगर दिल किसी चीज़ को दिल से चाहो तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने की कोशिश में लग जाती है'
शाहरुख़ ख़ान बॉलीवुड के वो अभिनेता हैं, जिनकी फ़िल्में देख-देख कर हम छोटे से बड़े हो गये. किंग ख़ान आम इंसान के वो हीरो हैं, जिन्हें देख कर कई लोग बॉलीवुड में आने का सपना देखते हैं. किंग ख़ान के गालों पर पड़ने वाले डिंपल हो या उनका हाथ फैलाकर रोमांटिक डायलॉग बोलना हो. फ़ैंस उनकी हर एक अदा पर मरते हैं.

किंग ख़ान सिर्फ़ हिंदुस्तानियों के दिलों में ही राज नहीं करते, बल्कि दुनियाभर में उनकी करोड़ों की तादाद में फ़ैन फ़ॉलोइंग है. किंग ख़ान के ऐसे ही करोड़ों फ़ैन्स के लिये हम छोटा सा क्विज़ लाये हैं. कुछ आसान और मज़ेदार सवालों के जवाब देकर आपको ख़ुद को किंग ख़ान का सबसे फ़ैन साबित कर सकते हैं.
1. SRK ने किस एक्टिंग स्कूल से अभिनय सीखा?

2. शाहरुख़ ख़ान की पहली फ़िल्म का नाम क्या था?

3. किस फ़िल्म के लिये किंग ख़ान को पहली दफ़ा फ़िल्मफ़ेयर के अवॉर्ड से नवाज़ा गया था?

4. इनमें से किस फ़िल्म में शाहरुख़ ख़ान के कैरेक्टर का नाम राहुल नहीं था?

5. अपने करियर में शाहरुख़ ने कितनी बार निगेटिव रोल प्ले किया है?

6. किंग ख़ान के करियर की शुरूआत किस टीवी सीरियल से हुई थी?

7. शाहरुख़ ख़ान इनमें से किस IPL टीम के मालिक हैं?

8. शाहरुख़ पहली दफ़ा गौरी ख़ान से कहां मिले थे?

10. बतौर निर्माता शाहरुख ख़ान की पहली फ़िल्म कौन सी है?

11. शाहरुख़ ख़ान ने काजोल के साथ कुल कितनी फ़िल्में की हैं?

12. ये किंग ख़ान की किस फ़िल्म का सीन है?

Happy Birthday बॉलीवुड बादशाह! आपके कमबैक का इंतज़ार है.
Result