बॉलीवुड के किंग खान ने एक और मक़ाम हासिल कर लिया है. ट्विटर पर 39 Million Followers वाले पहले अभिनेता बन गये हैं शाहरुख़ ख़ान. किसी सोशल मीडिया प्लैटफ़ॉर्म पर इतनी बड़ी Fan Following वाले पहले अभिनेता बन गए हैं शाहरुख़.


अब इस बात पर पार्टी तो बनती है तो ट्विटर पर फ़ैन्स ने ट्रेन्ड करा दिया, 
#SRK39Million  

कुछ दिनों पहले शाहरुख़ ने #AskSRK Session चलाया था जिसमें एक Fan ने बॉलीवुड में उनकी ग़ैरमौजूदगी पर सवाल किया था, जिसके जवाब में SRK ने कहा था,

‘हा हा. मैं ख़ुद बॉलीवुड हूं.’  

दिलों पर राज करने वाले किंग ख़ान के लिए ट्विटर पर भर-भर के प्यार दिख रहा है-