इंतज़ार… इंतज़ार… इंतज़ार आखिरकार इंतज़ार की घाड़ियां ख़त्म हो ही गईं. किंग खान के फ़ैंस के लिए एक अच्छी ख़बर है. भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा के जीवन पर बन रही फ़िल्म ‘सैल्यूट’ के लिए शाहरुख खान से संपर्क किया गया है. बताया जा रहा है कि फ़िल्म के निर्माता रौनी स्क्रूवाला और सिद्धार्थ रॉय कपूर ने एस्ट्रोनॉट के किरदार के लिए शाहरुख को अप्रोच किया है.
Source : DNA
आपके लिए टॉप स्टोरीज़