पिछले 23 सालों से मुंबई के मराठा मंदिर थियेटर में लगातार दिखाई जा रही DDLJ यानि कि ‘दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ ने लोगों को मोहब्बत करना सिखाया है. ‘दिल वाले दुल्हनिया…’ सिर्फ़ एक फ़िल्म नहीं है, बल्कि ये एक एहसास, एक सिलसिला है.
फ़िल्म केवल एक लव स्टोरी नहीं है, बल्कि ज़िन्दगी के हर रिश्ते और जज़्बातों का सिलसिला है. तभी तो आज भी अगर ये फ़िल्म टीवी पर आ रही होती है, तो फिर कोई और चैनल नहीं बदला जाता है. DDLJ मेरी तो ऑल टाइम फ़ेवरेट फ़िल्म है. फ़िल्म के हर कलाकार ने अपने किरदार को निभाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. इसलिए फ़िल्म आज भी लोगों को गुदगुदा रही है.
तो हमने सोचा कि क्यों न आज आपके लिए इसी फ़िल्म के मुख्य कलाकारों के बारे में कुछ जानकारी लेकर आये हैं कि वो इन 23 सालों में कितने बदल चुके हैं. पर अफ़सोस इनमें से कुछ अब इस दुनिया में हमारे बीच नहीं हैं.
1. शाहरुख़ खान

2. काजोल

3. मंदिरा बेदी

4. अनुपम खेर

5. फरीदा जलाल

6. पूजा रूपारेल

7. करण जौहर

8. परमीत सेठी

9. सतीश शाह

10. हिमानी शिवपुरी

पर अफ़सोस ये है कि फ़िल्म में अहम भूमिका निभाने वाले अमरीश पूरी और अचला सचदेव इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं.