India’s First Transgender Model Khushi Shaikh: ट्रांसजेंडर्स की ज़िंदगी न घर में आसान होती है न घर के बाहर. जब बच्चा पैदा होता है तब मां-बाप को कितनी ख़ुसी होती है मगर जैसे ही उन्हें पता चलता है कि मेरे बच्चे में कोई कमी है तो कुछ पेरेंट्स उसे स्वीकारते हैं तो कुछ नकार देते हैं. ऐसा ट्रांसजेंडर्स की लाइफ़ में ज़्यादा होता है कि उन्हें अपने ही घरवाले ऐसी नज़रों से देखते हैं कि बाहर वाले क्या देखेंगे. न चाहते हुए भी उन बच्चों को ऐसी दुनिया में जाना पड़ता है जहां उनका जाने का मन न हो. मगर वही दुनिया होती है जहां उन्हें प्यार, सम्मान और अपनापन मिलता है. ऐसी ही एक ट्रांसजेंडर शेख़ ख़ुशी की कहानी से आपको रू-ब-रू कराएंगे, जिनकी ख़ूबसूरती के चर्चे Instagram से पूरी दुनिया में फैल चुके हैं.
ये भी पढ़ें: मिलिए देश की पहली ट्रांसजेंडर सिविल सर्वेंट से, जिनकी सफलता के पीछे संघर्षों का सैलाब है
Instagram पर ख़ुशी का BIO शेख़ ख़ुशी के नाम से है और इनके 2.4 मिलियन फ़ॉलोअर्स हैं. वो भारत की पहली ट्रांसजेंडर मॉडल (India’s First Transgender Model Khushi Shaikh) तो हैं ही साथ ही सोशल मीडिया क्वीन और सेंसेशन दोनों हैं. क्लास 5 तक ख़ुशी शेख़ खुशी को आम बच्चों की तरह ही पाला गया, लेकिन जब स्कूल में पता चला कि वो आम बच्चों की तरह न होकर एक ट्रांसजेंडर हैं तो उन्हें स्कूल से निकाल दिया गया. ये सब होने के बाद भी छोटी सी उम्र में ख़ुशी ने ख़ुद को बिखरने नहीं दिया और हार नहीं मानी.
सोर्सेज़ की मानें तो, ख़ुशी की ढाल हमेशा उनके माता-पिता रहे. दूसरों माता-पिता की तरह उन्होंने अपने ट्रांसजेंडर बच्चे को त्यागा नहीं बल्कि उसे ये एहसास कराया कि वो यूनिक हैं. साथ ही, उन्हें ख़ुशी के ट्रांसजेंडर होने पर कोई दुख और अफ़सोस नहीं था.
शेख़ का मुंबई के ठाणे में एक बहुत ही ग़रीब परिवार में जन्म हुआ था. ग़रीब परिवार में जन्म होने के कारण ख़ुशी को कई बार भीख़ भी मांगनी पड़ी. इसी भीख़ मांगने ने उन्हें नई ज़िंदगी से मिलवाया. जब ख़ुशी भीख़ मांगते थीं उसी दौरान उनकी मुलाक़ात ‘मुंबई डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विस सबअर्बन अथॉरिटी’ की लोक अदालत पैनल मेंबर सलमा ख़ान से हुई. इन्होंने ख़ुशी में कुछ करने गुज़रने का जज़्बा देखा और उन्हें साहस देते हुए कुछ अलग और बेहतर करने की सलाह दी.
बस तभी से ख़ुशी ने अपनी ज़िंदगी को नये रास्ते पर चलाना शुरू किया और मॉडल बनने की सोची. ख़ुशी सोशल मीडिया Reels भी बनाती थीं. इवकी Reels को काफ़ी लोग पसंद करते हैं. आज ख़ुशी की फ़ैन फ़ॉलोइंग किसी स्टार से कम नहीं वो करोड़ों दिलों की ख़ुशी बन चुकी हैं.
ख़ुशी एक ख़ूबसूरत मॉडल होने के साथ-साथ एक बेहतरीन डांसर भी हैं.
इनके डांस को लेकर लोग काफ़ी उंगलियां उठाते हैं जिसके बारे में ख़ुशी ने BBC को दिए इंटरव्यू में कहा था,
पहले तो लोग बहुत बोलते थे जब कहीं डांस करने चले गए तो लोग कहते थे छक्का नाच रहा है हिजड़ा नाच रहा है क्या नाच रहा है वो नाच रहा है. But मैं हमेशा उस बात को Ignore करने लग गई जब कम प्रोग्रेस मिला था. मैं भी अपने आपको सोचने लग गई कि मैं बहुत अच्छी डांसर हूं. शादी में डांस करने लगी. एक एक्ट्रेस को कैसा लोग बोलते हैं कि आप लेट आईं तो चलेगा आप आना ज़रूर. इनकी न सही पर मैं लोगों की नज़र में तो हिरोइन बन चुकी हूं न.
ये भी पढ़ें: कौन हैं ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट गौरी सावंत, जिनपर OTT पर रिलीज़ होने जा रही वेब सीरीज़ “ताली”
ख़ुशी घूमने की भी शौक़ीन हैं वो इनदिनों दुबई घूम रही हैं जहां से वो अपनी वेकेशन वीडियोज़ शेयर करती रहती हैं.
बोलने वालों को बोलने दो….क्योंकि कुछ तो लोग कहेंगे लोगों का काम है कहना!