Story Of Vastav Fame Actor Sanjay Narvekar: साल 1999, एक मूवी आई ‘वास्तव’. फ़िल्म की कहानी, डायलॉग और क़िरदार सब हिट रहे. आज भी लोग इनके डायलॉग्स को दोहराते हैं. ‘50 तोला…’ तो मतलब हर किसी की ज़ुबान पर चढ़ा है. यक़ीनन ये संजय दत्त (Sanjay Dutt) की टॉप 3 बेस्ट मूवीज़ में से एक है.
मगर आज हम फ़िल्म की नहीं, बल्कि इसके एक बेहद महत्वपूर्ण क़िरदार को निभाने वाले शख़्स की बात कर रहे हैं. वो क़िरदार जिसके चलते फ़िल्म में रघु यानी संजय दत्त की क्राइम की दुनिया में एंट्री होती है. ये रोल था ‘डेढ़ फुटिया’का जिसे संजय नार्वेकर ने निभाया था.
जी हां, संजय नार्वेकर का निभाया गया ‘डेढ़ फुटिया’ (dedh footiya) काफ़ी मशहूर हुआ था. मगर उसके बावजूद संजय ज़्यादा बॉलीवुड फ़िल्मों में नज़र नहीं आए. ऐसे में आइए जानते हैं संजय नार्वेकर के फ़िल्मी सफ़र के बारे में और साथ ही वो आजकल क्या कर रहे हैं.
Story Of Vastav Fame Actor Sanjay Narvekar: फ़िल्मों में नहीं थी दिलचस्पी
संजय का जन्म महाराष्ट्र के Sindhudurg में हुआ था. शुरुआत में उन्हें न तो पढ़ाई में दिलचस्पी थी और न ही एक्टिंग में. मगर जैसे-तैसे वो कॉलेज पहुंच गए. यही उनकी ज़िंदगी बदलने वाली घटना हुई. दरअसल, संजय को नाटकों में कोई दिलचस्पी नहीं थी, मगर उनके दोस्त को थी.
एक बार कॉलेज के नाटक में किसी क़िरदार को निभाने वाला नहीं मिल रहा था. ऐसे में संजय के दोस्त ने उनसे मदद मांगी. संजय ने भी दोस्त के लिए हां बोल दिया.
एक्टिंग से सभी को चौंकाया
कॉलेज में नाटक के डायरेक्टर ने जब संजय से पूछा कि कि क्या वो डायलॉग्स बोल पाएंगे? उस वक़्त संजय ने हां बोल दिया और यही आत्मविश्वास उनका स्टेज पर कमाल कर गया. संजय ने काफ़ी अच्छा काम किया और उन्हें आगे भी रोल मिलने लगे. उन्होंने क़रीब 100 से ज़्यादा नाटकों में काम किया और मशहूर होने लगे. (Story Of Vastav Fame Actor Sanjay Narvekar)
पहली फ़िल्म के बाद 10 साल नहीं मिला काम
संजय ने साल 1987 में राज बब्बर, नाना पाटेकर स्टारिंग ‘अंधा युद्ध’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया. हालांकि, इसके 10 साल बाद तक उन्हें कोई दूसरी फ़िल्म नहीं मिली. बाद में उन्होंने मराठी फ़िल्मों और टीवी सीरियल्स में काम किया. मगर साल 1999 में आई वास्तव ने उन्हें ज़बरदस्त शोहरत दिलाई.
कहते हैं कि ये रोल भी उन्हें अचानक ही मिला था. दरअसल, वास्तव की सारी कास्ट फ़ाइनल हो चुकी थी, बस ‘डेढ़ फुटिया’ का क़िरदार करने वाला एक्टर नहीं मिला था. उस वक़्त महेश मांजरेकर के दिमाग़ में संजय का नाम आया. उन्होंने संजय को ऑडीशन के लिए बुलाया और उनका रोल फ़ाइनल हो गया. बाकी तो इतिहास आप जानते ही हैं.
अब कहां हैं संजय नार्वेकर?
संजय ने ‘वास्तव’ के अलावा ‘बागी’, ‘हंगामा’, ‘जोड़ी नंबर 1’ जैसी कई हिट फ़िल्मों में काम किया. मगर मराठी फ़िल्मों में काम करने के चलते वो बॉलीवुड में ज़्यादा एक्टिव नहीं रह सके. दरअसल, हिंदी इंडस्ट्री में वो सपोर्टिंग रोल ही कर पा रहे थे, जबकि मराठी में उन्हें लीड रोल ऑफ़र होते हैं. ऐसे में उनका झुकाव उस तरफ़ ही हो गया. (Story Of Vastav Fame Actor Sanjay Narvekar)
ये भी पढ़ें: बॉलीवुड हीरो हुए फ़ोटोशॉप की मस्त कलाकारी का शिकार, तस्वीरें देख क्रिएटिविटी को प्रणाम करोगे
वो मराठी फ़िल्मों और सीरियल में काम करने के साथ नाटकों में एक्टिव हैं. उनका मानना है कि रंगमंच से एक्टिंग में सुधार होता है. हालांकि, ऐसा नहीं है कि वो बॉलीवुड से पूरी तरह दूर हैं. साल 2020 में वो Netflix पर आई फ़िल्म ‘सीरियस मैन’ में नज़र आए थे. इसके अलावा हाल ही में वो ‘हिट द फ़र्स्ट केस’ में देख गए, जिसमें उनके साथ राजकुमार राव भी थे. इसमें दोनों ही पुलिस ऑफिसर बने थे.