बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की गिनती इंडस्ट्री की सबसे अधिक फ़ीस लेने वाली एक्ट्रेस (Highest Paid Actresses) में होती हैं. उन्होंने साल 2010 में फ़िल्म ‘तीन पत्ती’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. अपने एक दशक से भी लंबे करियर में उन्होंने ‘आशिकी 2’, ‘स्ट्रीट डांसर 3D’, ‘साहो’, ‘एक विलेन’, ‘स्त्री’ जैसी कई हिट फ़िल्मों में काम किया है.

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड एक्टर आर. माधवन के मुंबई स्थित आलिशान घर की ये 20 तस्वीरें बेहद शानदार हैं
एक रिपोर्ट के मुताबिक, श्रद्धा कपूर की कुल संपत्ति 102 करोड़ रुपये है. वो फ़िल्म, विज्ञापन और फ़ोटोशूट्स की मदद से ख़ूब पैसे कमा रही हैं. उनका लाइफ़स्टाइल भी किसी करोड़पति से कम नहीं है. उनके पास मुंबई में एक सी-फ़ेसिंग(समंदर किनारे) घर है. इसकी तस्वीरें और वीडियोज़ श्रद्धा कपूर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करती रहती हैं. आइए एक नज़र उनके सपनों के घर पर की तस्वीरों पर भी डाल लेते हैं.
1. श्रद्धा कपूर के बेडरूम की दीवार पर एक फ़ोटो फ़्रेम लगा है. इसके अलावा बेड के साथ एक छोटा सा डेस्क भी है.
ये भी पढ़ें: राजकुमार राव के आलीशान घर की ये 19 फ़ोटोज़ देख कर सपनों वाले घर की याद आ जाएगी
2. अपने परिवार के साथ गणेश चतुर्थी के मौक़े पर लिविंग रूम में फ़ोटो खिंचवाती श्रद्धा कपूर.
3. उनके घर के लिविंग रूम में एक ब्राउन कलर का सोफ़ा सेट है. इसके आस-पास बहुत सी कलाकृतियां लगी हैं.
4. अपने घर की खिड़की से समंदर का शानदार नज़ारा देखतीं श्रद्धा कपूर.
5. श्रद्धा कपूर के घर में उनका एक ख़ास कमरा भी है. जहां उन्होंने बहुत सारे टेडी बीयर्स सजा रखे हैं. इन्हें देख पता चलता है कि उन्हें सॉफ़्ट टॉय कितने पसंद है.
6. लिविंग रूम में अपने भाई के साथ फ़ोटो क्लिक करवातीं श्रद्धा कपूर.
7. इस घर की सबसे बड़ी ख़ासियत है इसमें लगी बड़ी-बड़ी खिड़कियां, जो समंदर का शानदार नज़ारा देखने का मौक़ा देती हैं.
8. उनके घर के लिविंग रूम की एक और तस्वीर.
9. इनका बाथरूम भी काफ़ी शानदार है. इसकी दीवारें Textured हैं और फ़र्श Mosaic. यहां रखा सारा सामान इको-फ़्रेंडली है.
10. इस अपार्टमेंट में बहुत बड़ी बालकनी भी है. यहां बहुत सारे पौधे और पक्षियों के खाने-पीने के लिए बर्ड फ़ीडर लगे हैं.
11. घर में श्रद्धा कपूर का फ़ेवरेट पिक्चर स्पॉट यही है.
12. श्रद्धा के इस घर में उनके साथ एक प्यारा-सा डॉगी भी रहता है.
13. लिविंग रूम में अपने डॉगी का बर्थडे सेलिब्रेट करते हुए.
14. अपने घर में एक्सरसाइज़ करती श्रद्धा कपूर.
15. ये वो कोना है जहां अपने घर में बैठकर श्रद्धा कपूर बुक्स पढ़ती हैं.
हमारी ये पेशकश आपको कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में हमसे ज़रूर शेयर करना.