Suhas Character From 3 Idiots: आमिर ख़ान (Aamir Khan) की फ़िल्म 3 Idiots तो आप सभी ने देखी ही होगी. भारतीय एज्युकेशन सिस्टम पर कटाक्ष करती इस बेहतरीन फ़िल्म का हर किरदार आज भी दर्शकों के दिलों के बेहद क़रीब है. इस फ़िल्म में ‘रेंचो’, ‘फ़रहान’, ‘राजू’, ‘पिया’, ‘चतुर’, ‘वायरस’ और ‘मिलीमीटर’ के किरदार आज भी दर्शकों के फ़ेवरेट हैं. लेकिन इस फ़िल्म में एक और किरदार बेहद इंटरेस्टिंग था, जिसका नाम ‘सुहास’ था.
ये भी पढ़िए: बॉलीवुड की वो 10 फ़िल्में जो सिनेमाघरों में हुई थीं फ़्लॉप, लेकिन OTT पर बिखेरा था जलवा

अरे वही ‘सुहास’ जिससे पिया (करीना कपूर) की शादी होने वाली थी. वही सुहास’ जो बात-बात पर प्राइस टैग गिनवाता रहता था. दरअसल, ये एक ऐसा बंदा था जिसने इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद MBA किया और फिर अमेरिका जाकर बैंक में नौकरी करने लगा. जब बैंक में ही नौकरी करनी थी तो इंजीनियरिंग क्यों की? ऐसा फ़िल्म में ‘रेंचो’ कहता है.

फ़िल्म में ‘सुहास’ का किरदार फ़्रेंच एक्टर Olivier Lafont ने निभाया था. ये किरदार ज़्यादा बड़ा नहीं था, लेकिन आज भी लोगों को अच्छे से याद है. फ़िल्म में ‘रैंचो’ भी ‘सुहास’ का ख़ूब मज़ाक उड़ाता है. फ़ाइनली पिया और सुहास की शादी टूट जाती है. पब्लिक को तब तो ये सब देखकर बड़ा मज़ा आया था. उस वक़्त लोगों ने ‘सुहास’ के किरदार का ख़ूब मज़ाक भी उड़ाया गया था. मगर आज 14 साल बाद अचानक से सोशल मीडिया यूज़र्स का ज़मीर जाग उठा है और वो ‘सुहास’ से माफ़ी मांग रहे हैं.

चलिए जानते हैं आख़िर ऐसा क्या हुआ कि लोग 3 Idiots फ़िल्म के ‘सुहास’ से माफ़ी मांग रहे हैं–
दरअसल, आर्यांश नाम के एक Twitter यूज़र ने 3 Idiots फ़िल्म के कैरेक्टर ‘सुहास’ के नाम माफ़ीनामा लिखा है. इस ओपन लेटर आर्यांश ने लिखा-
‘सुहास, मैं बचपन में आप पर ख़ूब हंसा करता था, लेकिन बड़ा होने के बाद मुझे अहसास हुआ कि आप अच्छे आदमी थे. आपने जिस 4 लाख रुपये की घड़ी के लिए इतनी मेहनत की, उसे कोई खो दे तो किसी का भी दिमाग़ ख़राब हो सकता है. मुझे आज अहसास होता है कि जब किसी के 400 डॉलर्स के जूते गंदे हो जाएं, तो कैसा लगता है! आज हर कोई ढ़ेर सारे पैसे कमाने के सपने देखता है और आप भी अपने करियर चॉइस में ग़लत नहीं थे.
‘आपने वो सब कुछ ख़ुद कमाया था, इसलिए शायद आपको उनकी क़ीमत याद थी. एक मिडल क्लास फ़ैमिली में पैदा होने की वजह से मैं IIT और IIM में दाखिले के सपने का स्ट्रगल समझ सकता हूं. शादी के दिन डेढ़ लाख की शेरवानी पर चटनी गिरा देना और मंगेतर का मंडप से उठकर चला जाना बिल्कुल भी फनी नहीं था. आप सचमुच में हीरो थे’.
आर्यांश का ये ट्वीट कई यूज़र्स को लगा. कुछ लोग इससे सहमत तो असहमत भी दिखे. लेकिन हर किसी ने तर्कसंगत तरीके से अपना-अपना पक्ष ज़रूर रखा. इसके बाद कई ट्विटर यूज़र्स ने इस ट्वीट के साथ ‘सुहास’ यानी ‘ओलिवियर लैफ़ॉ’ को भी टैग कर दिया.
इसके बाद Olivier Lafont ने आर्यांश के ट्वीट शेयर करते हुए लिखा-
‘पिछले कुछ दिनों से मुझे लोगों के कई माफ़ी वाले मैसेज आ रहे हैं. इस दौरान हर कोई यही कह रहा है कि उन्होंने 3 Idiots में ‘सुहास’ के किरदार को ग़लत समझ लिया था. आर्यांश सिंह ने अपने इस वायरल पोस्ट में जीवन में पैसे की जगह को बेहद संतुलित तरीके से समझाया है. लेकिन कमाल की बात ये है कि फ़िल्म और उसके किरदारों का तब भी बहुत प्रभाव था और आज भी इतना प्रभाव बाकी है. चलिए ये भी अच्छी बात है कि फ़ाइनली ‘सुहास’ को थोड़ा प्यार मिल तो रहा है’.

सिनेमाप्रेमियों की याददाश्त को सलाम! आमिर ख़ान की ये चर्चित फ़िल्म साल 2009 में रिलीज़ हुई थी. उस वक़्त इस फ़िल्म को बच्चों से लेकर बुज़ुर्गों तक, हर किसी ने देखा था. लेकिन इंटरेस्टिंग बात ये है कि आज से 14 साल पहले जिन बच्चों ने ये फ़िल्म देखी थी वो अब वो बड़े गए हैं और उन्हें जीवन की समझ हो गई है. वायरल पोस्ट वाले आर्यांश भी उन्हीं में से एक हैं.
ये भी पढ़िए: हॉलीवुड की वो 10 ऑल टाइम हिट मूवीज़ जिन्हें Netflix पर सबसे ज़्यादा घंटे देखा गया है