‘Permanent Roommates’, ‘TVF Tripling’ जैसी धांसू सीरीज़ में हमारे दिल की धड़कनें बढ़ाने वाले, ‘Veere Di Wedding’ में साइड रोल के बावजूद अपना चार्म क़ायम रखने वाले सुमीत… सुमीत व्यास.

मुस्कुराहट ऐसी कि सख़्त से सख़्त लड़की भी पिघल जाए.

DNA India

Humans of Bombay ने कई जानी-मानी हस्तियों के बाद अब सुमीत व्यास से उनकी Love Life के बारे में पूछा. यक़ीन मानिए, सुमीत की लव स्टोरी कईयों की लव स्टोरी से मिलती-जुलती है.

पोस्ट को अंग्रेज़ी से हिन्दी में जस का तस रखन की पूरी कोशिश की है.

‘मैं कुछ वक़्त से Single था- समझ रहे हो न? मैं उस Phase में था, जब मेरे दोस्त कहते थे, ‘तुम Single हो, अच्छा कर रहे हो, Relationship में मत आना.’ इसी सब के दौरान मैं उससे मिला… शो और टीवी सेट्स पर लेकिन तब मुझे नहीं पता था कि उसे कैसे Approach करना चाहिए. कुछ दिनों बाद उसने मेरे शो के बारे में ट्वीट किया और हमारी बातचीत शुरू हुई. मैंने उसे अपना एक Play देखने के लिए Invite किया, फिर हम Date पर गए.

हमने घंटों एक्टिंग पर बात की. जब मैं उससे तीसरी बार मिला, मैं कुछ वैसा महसूस कर रहा था जैसा वो बिल्कुल नहीं कर रही थी. मुझे लगा कि मुझे उसे बताना चाहिए. मैंने उससे कहा, ‘ये एक Date है, OK? मुझे लगता है तुम समझ रही हो.’ उसने सिर्फ़ एक हांमी भरी.

वो एक्टिंग कम्युनिटी से नहीं है. इसीलिए मेरे लिए वो किसी ताज़े हवा के झोंके सी थी. पूरी ज़िन्दगी में सीरियस एक्टर्स से घिरा रहा हूं… ये काफ़ी अलग अनुभव था. हमारी पसंद भी नहीं मिलती. हमने साथ में पहली फ़िल्म देखी थी- La La Land. मैं थियेटर से Emotional होकर बाहर निकला और वो बिल्कुल Emotional नहीं थी. मैंने सोचा- कैसे चलेगा सब?

जब हमने Date करना शुरू किया तो मुझे समझ नहीं आता था कि उसे Impress कैसे करूं? मैंने उसे बताने कि कोशिश की मैं अपने Character ‘मिकेश’ के नाम से मशहूर हूं. उसे कोई परवाह नहीं थी. लोग मेरे साथ तस्वीरें खिंचवाने आते थे और वो सोचती कि ‘क्यों?’

इसके बाद जब हम मिले तो वो मेरा पूरा शो देख चुकी थी. मैंने पूछा कैसे? क्योंकि कॉन्टेन्ट काफ़ी ज़्यादा था. उसने कहा काम करते-करते, तैयार होते-होते. मुझे मन किया कि मैं अपने बाल नोच लूं कि आख़िर उसे फ़र्क क्यों नहीं पड़ रहा? इसी Feeling के साथ मुझे ये भी पता चला कि हर सही Reason की वजह से ही वो मेरे साथ है.

किसी एक लम्हे में कभी पता नहीं चलता कि आपने अपने हमसफ़र को ढूंढ लिया है. रोज़ के एहसासों से पता चलता है कि ‘हां वो वही है.’

पिछले साल तो बड़ी मज़ेदार घटना घटी. मैं अपनी बाइक से होली की पार्टी में गया था. भांग थोड़ी ज़्यादा पी ली थी और मैं बाइक चलाने की हालत में नहीं था. उसने मुझसे चाभी मांगी, मुझे लगा वो मज़ाक कर रही है. भई बुलेट थी. लेकिन उसने मुझे बाइक पर बैठाकर बाइक चलाई. मैंने उसी वक़्त सोच लिया था, ‘मैं इससे शादी कर रहा हूं.!’

इस सबके बाद अचानक वो जम्मू चली गई क्योंकि उसे लगा एक्टिंग उसके लिए नहीं है. उस वक़्त मुझे एहसास हुआ कि मैं इस Relationship को सही रखने के लिए कुछ भी कर सकता हूं. मैंने उसे वापस आने को कहा, शुक्र है वो मान गई. मैं रिस्क नहीं लेना चाहता था, इसीलिए इस साल मेरे बर्थ डे पर मैंने उससे ‘वो सवाल’ पूछा. उसने बच्चों सी मुस्कान के साथ हां कहा. कसम से उसे अंगूठी मैंने दी लेकिन हीरा मुझे मिला.’

#Zuva 💕

A post shared by Sumeet Vyas (@sumeetvyas) on

इस पोस्ट में सुमीत अपनी मंगेतर एकता कौल के बारे में बता रहे हैं, जो सीरियल ‘मेरे अंगने में’ नज़र आ चुकी हैं. जल्द ही ये दोनों शादी करने वाले हैं.

है न प्यारी सी लव स्टोरी?