लगता है सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा के बीच की लड़ाई इतनी जल्दी नहीं थमने वाली. जैसे ही ट्विटर और बाकी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर दोनों के बीच हुए विवाद की हवा कम हुई थी, सुनील ग्रोवर ने इसे अपने एक पोस्ट से दोबारा ज़िंदा कर दिया.
ऑस्ट्रेलिया से शो कर के वापस आ रही The Kapil Sharma Show की टीम के मेंबर, कॉमेडियन सुनील ग्रोवर के साथ हुई बहस के दौरान, कपिल शर्मा ने सुनील पर अपना जूता फ़ेंक कर मारा था. सुनील ने इस बात का ज़िक्र जब सोशल मीडिया पर किया, तो कपिल ने उनसे माफ़ी मांगते हुए कहा कि उन्होंने 5 साल में पहली बार ऐसा कुछ किया है. मामला बढ़ता गया और कुछ ही दिनों में सुनील सहित अली असगर, सुगंधा मिश्रा और चन्दन प्रभाकर ने शो छोड़ दिया. इस टीम के इतने बड़े खिलाड़ियों के जाने से शो की TRP को काफ़ी बड़ा धक्का लगा था.
सब धीरे-धीरे इस वाकये को भूलने की कोशिश कर रहे थे कि सुनील ग्रोवर के एक Instagram पोस्ट ने फिर से लोगों का ध्यान खींचा है. अपने Insta अकाउंट पर ये फ़ोटो डालते हुए सुनील ने कैप्शन लिखा:
Shoe Size US 10
ये तो साफ़ है कि ये फ़ोटो यूं ही नहीं डाली गयी है, इसके पीछे वजह शायद वो झगड़ा हो.
हालांकि अभी तक ये साफ़ नहीं हुआ है कि सुनील, जूते की फ़ोटो डाल कर कहना क्या चाह रहे हैं? ख़ास कर उनका Caption, जिसमें उन्होंने अपने जूते का साइज़ लिखा हुआ है!
ये फ़ोटो हाल ही में आई है और ये पक्का है कि इससे मुद्दा फिर से गरम होने वाला है.
सुनील-कपिल की लड़ाई में अभी तक हर कोई सुनील की साइड ले रहा था, क्योंकि उन्होंने न ही मीडिया में कुछ कहा और उस झगड़े में उनका स्टैंड सही था. लेकिन इस पोस्ट से उनके कई Fans को बुरा लगा होगा.
बात एक बार ख़त्म हो जाये, तो उसे दोबारा शुरू न करने में भलाई होती है. सुनील, आप समझदार इंसान हैं, समझदार के लिए इशारा ही काफ़ी है.